palmistry: भाग्यशाली लोगों के हाथ में होता है 'शंख योग', शान से बिताते हैं पूरा जीवन
Palmistry: 'Shankha Yoga' is in the hands of lucky people, they spend their whole life with pride
Updated: Jun 30, 2023, 09:21 IST
Shankh Yog Meaning: हस्तरेखा शास्त्र (palmistry) के अनुसार हाथों में मौजूद कुछ निशान व्यक्ति के भाग्य के बारे में बताते हैं. ज्योतीष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के हाथ में बना शंख योग उनके भाग्यशाली होने का संकेत देता है. जानें ये योग कैसे बनता है.
जिन लोगों के हाथ में शंख योग होता है उन लोगों में भौतिकता और आध्यात्मिकता का अच्छा समन्वय होता है. ये लोग आध्यात्म से जुड़े होते हैं.