सिरसा के सालासर धाम में धूमधाम से मनाया जाएगा श्री हनुमान जन्मोत्सव
Mhara Hariyana News, Sirsa, सिरसा। श्री हनुमान जन्मोत्सव को लेकर श्री सालासरधाम मंदिर में व्यापक तैयारियां शुरू कर दी गई है। मंदिर में 4 अप्रैल से लेकर 7 अप्रैल तक धार्मिक अनुष्ठानों का क्रम जारी रहेगा। इन दिनों आस्था का दरिया बहेगा जिसमें श्रद्धालु डूबकियां लगाएंगे। कार्यक्रम बारे विस्तार से जानकारी देते हुए श्री सालासर धाम मंदिर ट्रस्ट के प्रधान गोपाल सर्राफ ने बताया कि आगामी 4 अप्रैल को बालाजी की भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बेगू रोड स्थित महाराजा अग्रेसन कन्या विद्यालय से शोभायात्रा प्रारंभ होगी और शहर के विभिन्न बाजारों से होते हुए श्री सालासरधाम मंदिर पहुंचेंगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में दोपहर ढाई बजे श्री बाबा तारा जी कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा मुख्य यजमान के रूप में शामिल होंगे और ज्योति प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद बालाजी महाराज की रजतमयी ध्वजा पूजन महाराजा अग्रसेन चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल गनेरीवाला करेंगे जबकि श्री बालाजी महाराज का रजतमयी छत्र पूजन कुंजबिहारी रातुसरिया व भीम सर्राफ करेंगे।
4 अप्रैल की सायं साढ़े सात बजे होगा श्री बाला जी महाराज की स्वर्ण ज्योति का अनावरण
श्री सर्राफ ने बताया कि 4 अप्रैल की सायं साढ़े सात बजे श्री बाला जी महाराज की स्वर्ण ज्योति का अनावरण सतगुरु सेवा समिति डबवाली के प्रधान नवरतन बंसल करेंगे। इसके बाद रात्रि 8 बजे श्री बालाजी महाराज की भव्य श्रृंगार आरती होगी। जबकि प्रेस क्लब सिरसा के अध्यक्ष नंदकिशोर लढ़ा व गणपति जैमस एंड ज्वैलर्स दिल्ली के स्वामी हरिदान गुप्ता की ओर से सवामण केलड्ड् का भोग सुबह 11 बजे लगाया जाएगा, जिसे श्रद्धालुओं में वितरित किया जाएगा।
5 अप्रैल को श्री हनुमत महायज्ञ व श्री महालक्ष्मी महापूजन
प्रधान गोपाल सर्राफ ने बताया कि 5 अप्रैल को श्री हनुमत महायज्ञ व श्री महालक्ष्मी महापूजन सुबह साढ़े 7 बजे होगा, जिसमें मुख्य यजमान महावीर प्रसार मूंदड़ा, भाल सिंह गोदारा व केवल कृष्ण नागपाल होंगे। रात्रि साढ़े 8 बजे अखंड श्री रामायण पाठ होगा। जिसका यजमान पहनावा फैशन के संचालक सतनाली परिवार होगा।
6 अप्रैल को श्री हनुमान जन्मोत्सव पर दिनभर कार्यक्रम
श्री सर्राफ ने बताया कि 6 अप्रैल को श्री हनुमान जन्मोत्सव पर दिनभर कार्यक्रम होंगे। उन्होंने बताया कि प्रात: साढ़े 4 बजे श्री बालाजी महाराज का मंगलगान एवं शहनाई वादन से कार्यक्रम शुरू होगा। प्रात: सवा पांच बजे देहली पूजन एवं श्री गणेश पूजन होगा। साथ ही बालाजी महाराज की भव्य श्रृंगार आरती सोहनलाल चावला परिवार की ओर से की जाएगी।
उन्होंने बताया कि सुबह साढ़े 6 बजे श्रीज्ञान आरकेड के स्वामी अमन गर्ग मोंटू द्वारा मां भगवती की रजतमयी प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। निशांत चावला की ओर से बालाजी को स्वर्णमयी चोला अर्पण किया जाएगा। फैशन कैंप के संचालक मोहित जैन की ओर से बालाजी की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। सुबह 9 बजे ज्योति बांसल द्वारा रजतमयी श्री सुंदरकांड के चित्रों का अनावरण किया जाएगा। श्री भैरो एम्ब्रोडरी डिजाइन दिल्ली के स्वामी अनिल सोनी द्वारा बालाजी को स्वर्ण गदा भेंट की जाएगी। वेदप्रकाश सिंगला कालांवाली की ओर से रजतमयी श्रीराम झांकियों के चित्रों का अनावरण किया जाएगा। रमन मित्तल की ओर से बालरूप हनुमान जी के स्वर्णमयी आभूषण का अर्पण किया जाएगा। कांग्रेस नेता राजकुमार शर्मा व उनके पुत्र मोहित शर्मा की ओर से सुबह 11 बजे श्री बालाजी महाराज की रजतमयी प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। महेश सुरेकां की ओर से स्वर्ण चौकी का अनावरण किया जाएगा।
6 अप्रैल को को होगा बाला जी का अटूट भंडारा, जजपा सुप्रीमो चौ. अजय चौटाला व बाढड़ा की विधायक नैना चौटाला करेंगे प्रसाद वितरित
प्रधान गोपाल सर्राफ ने बताया कि 6 अप्रैल को दोपहर साढ़े 11 बजे जजपा सुप्रीमो चौ. अजय चौटाला व बाढड़ा की विधायक नैना चौटाला द्वारा श्री बालाजी का अटूट भंडारा लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि दोपहर 12 बजे चिराग गर्ग उकलाना मंडी की ओर से रजतमयी चौकी का अनावरण किया जाएगा जबकि फिरोजपुर से आम आदमी पार्टी के विधायक रजनीश दहिया एडवोकेट द्वारा दोपहर साढ़े 12 बजे रजतमयी प्रसाद पात्रों का अनावरण किया जाएगा।
विधायक गोपाल कांडा करेंगे स्वर्णमयी भवन का अनावरण
उन्होंने बताया कि सिरसा के विधायक एवं पूर्व गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा सायं 7 बजे स्वर्णमयी भवन का अनावरण करेंगे। उनके साथ हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष बजरंगदास गर्ग होंगे। जबकि उपायुक्त पार्थ गुप्ता, पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन, एडीसी डा. आनंद कुमार शर्मा, आइएएस यश जालुका भी इस पावन मौके पर उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि सायं सवा सात बजे श्री बालाजी महाराज की ज्योति प्रज्जवलित एवं भव्य श्रृंगार आरती होगी, इस मौके पर श्री बाबा तारा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा उपस्थित रहेंगे। रात्रि 8 बजे श्री बालाजी महाराज की भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें धर्मपाल शर्मा एंड पार्टी बालाजी का गुणगान करेंगी। जबकि मंच संचालन राजेश गोयल रिंकू करेंगे।
गोपाल सर्राफ ने बताया कि 7 अप्रैल को बालाजी महाराज की भव्य श्रृंगार आरती सायं साढ़े 6 बजे की जाएगी। इस मौके पर वेल्युअर एवं सर्वेयर एनके गुप्ता, प्रभु प्रेमी संघ सिरसा के उपप्रधान अशोक मोंगा, राजेश मोंगा, गौरव जिंदल, ललित मित्तल की उपस्थिति रहेगी। उन्होंने बताया कि सायं 7 बजे भव्य संगीतमयी श्री सुंदर कांड पाठ श्री रामदूत सेवा मंडल के नंदपाल गोयल द्वारा किया जाएगा। सायं साढ़े सात बजे राजकुमार मेहता, तेज प्रकाश गुप्ता की ओर से सवा मण के लड्डू का प्रसाद वितरित किया जाएगा। रात्रि 9 बजे बालाजी की रसोई प्रसाद का वितरण किया जाएगा। श्री सर्राफ ने सभी धर्मपे्रमियों से 4 अप्रैल से शुरू होने वाले धार्मिक अनुष्ठान का हिस्सा बनने का आह्वान किया है।