ग्रहों के राजकुमार बुध की शुभता पाने के लिए बुधवार को जरूर करें ये सरल उपाय

Mhara Hariyana News ज्योतिष में बुध ग्रह बुद्धि, मस्तिष्क, त्वचा, कॅरिअर और कारोबार को प्रभावित करता है. कुंडली में बुध ग्रह के मजबूत होने पर इन सभी चीजों से जुड़े शुभ फल प्राप्त होते हैं, जबकि कमजोर होने पर इसके विपरीत फल मिलते हैं. बुध की शुभता दिलाने वाले सरल उपाय जानने के लिए जरूर …
 

Mhara Hariyana News

ज्योतिष में बुध ग्रह बुद्धि, मस्तिष्क, त्वचा, कॅरिअर और कारोबार को प्रभावित करता है. कुंडली में बुध ग्रह के मजबूत होने पर इन सभी चीजों से जुड़े शुभ फल प्राप्त होते हैं, जबकि कमजोर होने पर इसके विपरीत फल मिलते हैं. बुध की शुभता दिलाने वाले सरल उपाय जानने के लिए जरूर पढ़ें ये लेख.

ज्योतिष में बुध (Budh) को नवग्रहों का राजकुमार कहा गया है. सूर्य (Sun) के करीब रहने वाले इस ग्रह को बुद्धि, त्वचा, कॅरिअर (Career) आदि का कारक माना जाता है. ज्योतिष के अनुसार जिस जातक की कुंडली में बुध ग्रह (Mercury) शुभ अवस्था में होता है, वह व्यक्ति बड़ी से बड़ी समस्या को चुटकियों में हल करने और त्वरित निर्णय लेने वाला होता है. ऐसे लोगों को वाणिज्य, गणित, बैकिंग और व्यवसाय में आसानी से कामयाबी हासिल हो जाती है. बुध के बली होने पर व्यक्ति अच्छा वक्ता, सफल पत्रकार और मार्केटिंग के क्षेत्र में बड़ी सफलता प्राप्त करता है. ऐसा व्यक्ति हंसमुंख और अपनी बातों से दूसरों का मन मोह लेने वाला होता है. वहीं कुंडली में कमजोर बुध के चलते इन सभी चीजों के सुख में कमी आती है. आइए बुध को मजबूत बनाने वाले सरल एवं प्रभावी उपायों के बारे में जानते हैं.

कुंडली में कमजोर बुध के लक्षण

  1. कुंडली में कमजोर या दुर्बल बुध के कारण अक्सर व्यक्ति को त्वचा संबंधी रोग होते हैं.
  2. जिन लोगों की कुंडली में बुध ग्रह कमजोर होता है, अक्सर उनकी वाणी में दोष होता है. ऐसे लोग अक्सर अपनी बातों को दूसरों के सामने रख पाने में हिचकते हैं.
  3. कमजोर बुध के कारण न सिर्फ आपकी वाणी का बल्कि आपके चेहरे का तेज भी गायब होने लगता है.
  4. कुंडली में कमजोर बुध के कारण लोगों को तमाम प्रयासों के बावजूद कॅरिअर और कारोबार में उन्नति करने का सौभाग्य नहीं प्राप्त हो पाता है.
  5. कुंडली में बुध ग्रह से जुड़े दोष के कारण व्यक्ति में अहंकार आने लगता है या फिर उसमें अक्सर भ्रम की स्थिति बनी रहती है. ऐसा व्यक्ति किसी भी निर्णय को लेने में हिचकता है और वह हर चीज को शक की निगाह से देखता है.

बुध को बली बनाने का अचूक उपाय

  1. कुंडली में बुध को मजबूत बनाने के लिए तुलसी के पौधे लगाकर उसकी पूजा और सेवा करनी चाहिए. बुधवार के दिन तुलसी के पौधे का दान करने से भी बुध ग्रह की शुभता प्राप्त होती है.
  2. बुध ग्रह की शुभता को पाने के लिए बुधवार के दिन हरे रंग के वस्त्र, हरे फल, घी, मूंग आदि का दान करना चाहिए.
  3. कुंडली में बुध ग्रह को मजबूत बनाने के लिए बुधवार के दिन किसी किन्नर को हरे रंग के वस्त्र, श्रृंगार का सामान, धन देकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए.
  4. बुध ग्रह की शुभता को पाने के लिए बुध के तांत्रिक मंत्र ‘ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: सः बुधाय नमः‘ मंत्र का अधिक से अधिक जप करना चाहिए.
  5. बुध ग्रह की शुभता को पाने और उससे जुड़े दोष को दूर करने के लिए बुधवार का व्रत अत्यंत ही फलदायी उपाय है. किसी भी महीने के शुक्लपक्ष के बुधवार से इसे शुरु करें और इसमें नमक और घी का सेवन न करें. बुधवार के व्रत में दिन में केवल एक बार ही भोजन करें.