अपनी ही टीम के लिए ‘खतरा’ बना कप्तान, 5 मैचों में 0 पर आउट, शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच का खराब प्रदर्शन जारी, न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 0 पर आउट.
 

अपनी ही टीम के लिए ‘खतरा’ बना कप्तान, 5 मैचों में 0 पर आउट, शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच का खराब प्रदर्शन जारी, न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 0 पर आउट.
अपनी ही टीम के लिए 'खतरा' बना कप्तान, 5 मैचों में 0 पर आउट, शर्मनाक रिकॉर्ड बनायाएरॉन फिंच का खराब प्रदर्शन जारी

टी20 वर्ल्ड कप बेहद नजदीक है और ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए उसका कप्तान ही चिंता का सबब बन गया है. दरअसल एरॉन फिंच बेहद ही खराब फॉर्म में हैं और उनका बल्ला रन बनाना तो छोड़िए अब खाता तक नहीं खोल पा रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में एरॉन फिंच 0 पर निपट गए. मैट हेनरी ने फिंच को दूसरी ही गेंद पर निपटा दिया.


एरॉन फिंच ने 0 पर आउट होते ही एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वो पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं जो एक कैलेंडर ईयर में वनडे मैच में पांच बार 0 पर आउट हुए हैं.

एरॉन फिंच से पहले 1994 में इयान हीली 4 बार 0 पर आउट हुए थे. रिकी पॉन्टिंग 1996 और 2004 में सायमंड्स भी चार बार 0 पर आउट हुए थे. एडम गिलक्रिस्ट, ब्रेट ली और शेन वॉटसन भी चार बार 0 पर आउट हुए थे.

इस साल एरॉन फिंच ने महज 13 पारियां खेली हैं जिसमें से 5 बार वो खाता तक नहीं खोल सके. वहीं पिछले 7 वनडे में वो 3 बार जीरो पर निपटे हैं. साल 2022 में एरॉन फिंच का वनडे औसत 13 है और उनका स्ट्राइक रेट 72.84 है.


पिछली 6 पारियों में एरॉन फिंच सिर्फ एक बार दहाई का आंकड़ा छू सके हैं. जिम्बाब्वे के खिलाफ भी वो 3 वनडे में 21 ही रन बना सके थे. टी20 वर्ल्ड कप नजदीक है और फिंच का आउट ऑफ फॉर्म होना उनके और टीम के लिए बहुत बड़ी मुसीबत बन गया है.