Harshal Patel ने T20 World Cup के लिए कर ली है खास तैयारी, बॉलिंग के साथ बैटिंग को किया अपग्रेड

Harshal Patel Team India: हर्षल पटेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने बताया कि चोट से उबरने के बाद बॉलिंग के साथ-साथ बैटिंग पर भी काफी मेहनत की है.
 

Mhara Hariyana News

Harshal Patel Team India T20 World Cup 2022: भारत ने तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया है. हर्षल टी20 विश्वकप 2022 के लिए भारतीय टीम में शामिल हुए हैं. टीम इंडिया को उनसे काफी उम्मीदें हैं.

allowfullscreen

वे चोट की वजह से एशिया कप 2022 में नहीं खेल पाए थे. हाल ही में हर्षल ने कहा कि वे अब पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने बॉलिंग के साथ-साथ अपनी बैटिंग पर भी काफी मेहनत की है.

हर्षल ने ईएसपीएन से अपनी बॉलिंग को लेकर बात करते हुए कहा, ''मैंने अपनी बॉलिंग पर काम किया है. स्लो बॉल किस लेंथ पर डालनी चाहिए और कहां ज्यादा इम्पैक्टफुल होगी, मैंने इस पर अच्छे से काम किया है. पहले मैं जब स्लो बॉल डालता था तो वह लेंथ पर होती थी और अब मैं छोटी गेंदें भी डालता हूं. मुझे लगता है कि यह काफी असरदार होगा. मैं नई बॉल से भी बॉलिंग कर रहा हूं. अगर मुझे टीम इंडिया या आरसीबी के लिए मौका मिला तो मैं इसके लिए तैयार हूं.''

तेज गेंदबाज हर्षल ने कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा का जिक्र करते हुए कहा, ''इन दोनों ने मेरा काफी साथ दिया है. वे मेरे ही नहीं बल्कि पूरी टीम का सपोर्ट करते हैं. उन्होंने मुझे टीम में मेरे रोल के बारे में भी बताया है. इसके साथ ही टीम में नंबर 8 पर मेरी बैटिंग भी काफी महत्वपूर्ण होगी. मैं कोशिश करूंगा कि बॉल के साथ-साथ बैट से भी कमाल दिखा सकूं.''