ऋषभ पंत ना खेलें कोई बात नहीं लेकिन… पॉन्टिंग का बयान दिल छू गया

No problem if Rishabh Pant does not play but … Ponting's statement touched the heart
 


टीम इंडिया के विकेटकीपर इस वक्त क्रिकेट के मैदान से दूर अपनी चोटों से उबर रहे हैं. 30 दिसंबर को ऋषभ पंत एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. इस हादसे की वजह से पंत कई बड़ी सीरीज और टूर्नामेंट से बाहर होते नजर आ रहे हैं. इनमें से एक इंडियन प्रीमियर लीग 2023 भी है जिसका आयोजन अप्रैल से होना है. पंत की गैरमौजूदगी जाहिर तौर पर दिल्ली कैपिटल्स के लिए बड़े झटके की तरह है क्योंकि वो टीम के कप्तान होने के साथ-साथ बड़े मैच विनर भी हैं. चोटों की वजह से पंत इस सीजन में नहीं खेल पाएंगे लेकिन इसके बावजूद टीम के कोच रिकी पॉन्टिंग उन्हें दिल्ली के खेमे में चाहते हैं.


रिकी पॉन्टिंग ने आईसीसी की वेबसाइट से बातचीत में कहा कि चाहे पंत ना खेलें लेकिन वो उन्हें टीम के डग आउट में हर दिन देखना चाहेंगे. आखिर पॉन्टिंग ने ऐसा क्यों कहा? आखिर क्यों पंत की मौजूदगी भर ही दिल्ली कैपिटल्स के लिए इतनी जरूरी है? रिकी पॉन्टिंग की पंत को लेकर कही गई बात सच में दिल छूती है.

रिकी पॉन्टिंग बोले-पंत की मौजूदगी ही काफी है
रिकी पॉन्टिंग ने आईसीसी वेबसाइट से कहा, ‘मैं पंत को अपने साथ डग आउट में हफ्ते के हर दिन चाहता हूं. अगर वो आईपीएल के दौरान हमारे साथ ट्रैवल कर पाएं तो मैं उन्हें डग आउट में देखना चाहूंगा. उनकी मौजूदगी टीम को प्रभावित करती है.’

पंत जैसे खिलाड़ी पेड़ पर नहीं उगते: पॉन्टिंग
रिकी पॉन्टिंग ने आगे कहा, ‘आपको पंत जैसे खिलाड़ियों का विकल्प नहीं मिल सकता. इस तरह के खिलाड़ी पेड़ पर नहीं उगते. हमें इसे देखना होगा और हम रिप्लेसमेंट पर सोच रहे हैं. हमें एक विकेटकीपर-बल्लेबाज चाहिए.’