रोहित शर्मा में दिखा बचपना,नेट में प्रैक्टिस करते समय की मस्ती, जरूर देखें वीडियो 

Rohit Sharma had fun while practicing cricket in the net, definitely watch the video in the net
 

Mhara Hariyana News

हाल ही में एक वीडियो वायरल होती नजर आ रही है जिसमें रोहित शर्मा नेट में प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं और साथ में मस्ती में झूमते भी रहे हैं


भारत और पाकिस्तान की टीमें इस समय एशिया कप में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं. ये दोनों टीमें 28 अगस्त यानी रविवार को एक-दूसरे से भिड़ेंगी. इस मैच पर पूरे क्रिकेट जगत की नजरे हैं. दोनों टीमें इस मैच की तैयारी में व्यस्त हैं. गुरुवार को टीम इंडिया ने अभ्यास किया. इस दौरान विराट कोहली भी बल्लेबाजी करते हुए नजर आए. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी नेट्स पर पसीना बहाया लेकिन वह थोड़े मस्ती के मूड में भी दिखे.


रोहित ने पहले तो नेट्स पर जमकर पसीना बहाया और बाकी खिलाड़ियों के साथ अभ्यास किया. लेकिन अभ्यास के बाद रोहित मस्ती के मूड में दिखे. वह किक स्कूटर चलाते हुए नजर आए. वह स्टेडियम की बाउंड्री लाइन के पास और अभ्यास के मैदान पर इस किक स्कूटर को चलाते हुए दिखे. बीसीसीआई ने रोहित का किक स्कूटर चलाते हुए का वीडियो पोस्ट किया है.


रोहित कर रहे हैं वापसी
रोहित इस एशिया कप से वापसी कर रहे हैं. इससे पहले वे वेस्टइंडीज दौरे पर टीम के साथ थे और टी20 सीरीज में हिस्सा लिया था. लेकिन फिर वह जिम्बाब्वे दौरे पर नहीं गए थे और आराम किया था. रोहित टीम के कप्तान होने के साथ-साथ मुख्य बल्लेबाज हैं. इस एशिया कप में उनका चलना टीम के लिए बेहद जरूरी है, खासकर पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में. ये दोनों टीमें 28 अगस्त को एक दूसरे के सामने होंगी और भारत इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेगी. रोहित ने वेस्टइंडीज दौरे पर पांच मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लिया था लेकिन चार मैच ही खेले थे. वह आखिरी मैच नहीं खेले थे. रोहित ने पहले मैच में नाबाद 64 रन बनाए थे. दूसरे मैच में वह खाता नहीं खोल पाए थे और इसके बाद 11, 33 रन बनाए थे.

रोहित ने मानी थी दबाव की बात
भारत और पाकिस्तान के मैच पर सभी की नजरें होती हैं. पूरी दुनिया इस मैच को देखती है. इस मैच में दबाव रहता है इस बात को रोहित ने भी माना था. उन्होंने कहा, “हर कोई मैच देखता है क्योंकि ये भारत और पाकिस्तान का मैच है. इसमें कोई शक नहीं है कि इस मैच में दबाव होगा, लेकिन हम टीम में आम माहौल तैयार करना चाहते हैं. हम आपस में इस मैच को हाइप नहीं करना चाहते. हमारे लिए ये सिर्फ क्रिकेट का मैच है. मेरे लिए और राहुल भाई के लिए खिलाड़ियों को ये बताना जरूरी है कि ये सिर्फ एक और टीम है.”