Video: वेलिंग्टन में टीम इंडिया ने दिखाई ताकत, श्रेयस-सैमसन ने ‘बिना देखे’ ठोके छक्के

Video: Team India showed strength in Wellington, Shreyas-Samson hit sixes 'without seeing'

 

Mhara Hariyana News:

टी20 वर्ल्ड कप 2022 की निराशा के बाद भारतीय क्रिकेट टीम फिर से मैदान पर उतरने जा रही है. पिछले साल टी20 विश्व कप की हार के बाद भारतीय टीम ने तुरंत न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी. उसी तरह एक बार फिर विश्व कप के बाद सीधे न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज हो रही है. इस सीरीज के जरिए एक बार फिर टीम इंडिया अपने खेलने के तरीके में बदलाव की कोशिश करने वाली है और इसकी एक झलक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक वीडियो के जरिए भी दिखाई, जिसमें संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर बिना देखे ही छक्के उड़ाते रहे.


पिछले विश्व कप की तरह एक बार फिर इस सीरीज में नये कप्तान के साथ टीम इंडिया उतर रही है. फिर से वही बातें की जा रही हैं कि पुराना तरीका बदलकर नए अंदाज में खेला जाएगा. उस गलती को सुधारा जाएगा जिसके कारण टीम को विश्व कप में खामियाजा भुगतना पड़ा था. ये कमी थी शीर्ष क्रम की धीमी बल्लेबाजी, जिसके कारण शुरुआती ओवरों में खुलकर रन नहीं बन पाए थे.

श्रेयस का ‘नो-लुक शॉट’
इस सीरीज के लिए कप्तान बनाए गए हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में टीम इंडिया इस कमी को पीछे छोड़ने की उम्मीद कर रही है. इसके लिए टीम इंडिया ने ट्रेनिंग में भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का अभ्यास किया, जिसमें ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या जैसे बल्लेबाज गेंदों को पूरी ताकत से हवा में दूर भेजते नजर आए. इस ट्रेनिंग में हालांकि, सबसे ज्यादा ध्यान खींचा अय्यर और सैमसन ने.

BCCI ने टीम इंडिया की पावर-हिटिंग प्रैक्टिस का जो वीडियो पोस्ट किया, उसमें पहले अय्यर ने शॉट जमाने के बाद गेंद की तरफ देखा भी नहीं. क्रिकेट की भाषा में इसे ‘नो-लुक शॉट कहा जाता है.