फुटबॉल: भारत 13 साल बाद एशियाई खेलों के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचा, म्यांमार से ड्रॉ रहा मुकाबला

 

Mhara Hariyana News, New Delhi : asian games के पुरुष football स्पर्धा में Indian team ने Pre-quarter final में जगह बना ली है। रविवार (24 सितंबर0 को ग्रुप ए में म्यांमार के खिलाफ मुकाबला 1-1 की बराबरी पर छूटा। इसका फायदा Team इंडिया को मिला। Indian team अगले राउंड में अब मजबूत Saudi Arab के खिलाफ खेलेगी।

 Saudi Arab की Team football विश्व कप में लियोनल मेसी की Team अर्जेंटीना को हराया था। Bharat 13 साल बाद asian games के Pre-quarter final में पहुंचा है। पिछली बार ग्वांग्झू (2010) में आयोजित टूर्नामेंट के दौरान राउंड-16 में पहुंचने में सफल हुआ था।

Bharat ने मैच में पहला गोल किया। कप्तान Sunil Chhetri ने 23वें मिनट में गोल दागा। म्यांमार ने दूसरे हाफ में वापसी की और 76वें मिनट में गोल कर मैच को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। इसके बाद मैच में एक भी गोल नहीं हुआ।

Chhetri ने पेनल्टी पर किया गोल
रहीम अली ने 22वें मिनट में म्यांमार के हेन जेयर लिन को छकाते हुए गेंद पर कब्जा किया। वह गोलकीपर को छकाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पा रहे थे। इसी बीच बॉक्स में हेन जेयर लिन ने उन्हें गिरा दिया। Bharat को पेनल्टी मिल गई। Sunil Chhetri आगे बढ़कर पेनल्टी लेने आए। उन्होंने 23वें मिनट में गेंद को गोलपोस्ट में डालकर Bharat को मैच में आगे कर दिया।

चीन के खिलाफ मिली थी हार
Bharat को अपने पहले मुकाबले में मेजबान चीन के खिलाफ 1-5 से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ Team ने 1-0 से जीत हासिल की थी। Bharat को किसी भी हाल में हार से बचना था। Team ने म्यंमार को जीतने नहीं दिया और अगले दौर में जगह बनाई।

अंक तालिका की स्थिति
Bharat और म्यांमार के तीन-तीन मैच में चार-चार अंक हो गए हैं। गोल अंतर में भी दोनों बराबरी पर है, लेकिन Bharat ने टूर्नामेंट में म्यांमार से एक गोल ज्यादा किए हैं। इस आधार पर वह दूसरे और म्यांमार तीसरे पायदान पर है। चीन दो मैच में छह अंक के साथ पहले स्थान पर है। वहीं, बांग्लादेश के शून्य अंक हैं।