पहली बार वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ कर सकता है भारत, आज टीम में रोहित-कोहली की वापसी

 

Mhara Hariyana News, New Delhi : कप्तान Rohit Sharma की अगुवाई में Indian Team के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे cricket में पहली बार सफाया (क्लीन स्वीप) करने का मौका है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा। दोनों में से कोई भी टीम अपनी धरती पर या दूसरे की मेजबानी में एक-दूसरे का सफाया नहीं कर पाई है।

Indian Team शुरुआती दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है। यह टीम इंडिया का आगामी वनडे विश्वकप से पहले इस प्रारूप में अंतिम मैच है। इसके बाद वनडे टीम विश्वकप का अभ्यास मैच खेलेगी। वहीं, तीसरे वनडे के बाद दोनों टीमों के बीच टी-20 सीरीज शुरू होगी। हालांकि अगर Indian Team यह मैच जीत लेती है तो यह उसकी वनडे में लगातार चौथी जीत भी होगी।

साथ ही दोनों टीमें विश्वकप में अपने अभियान का आगाज आठ अक्तूबर को चेन्नई में एक-दूसरे के खिलाफ ही करेंगी। दोनों टीमों ने पहले दो मैचों में टीम में काफी बदलाव किए। इंदौर में गिल और श्रेयस अय्यर ने शतक लगाए थे तो केएल राहुल और सूर्यकुमार ने अर्धशतक जड़े थे।

कमिंस और स्टार्क के खेलने की उम्मीद
ऑस्ट्रेलियाई टीम इस तरह से नहीं हारती है। उसे आत्ममंथन करके वनडे cricket में लगातार पांच हार के इस सिलसिले को तोड़ना होगा। कुछ महीने पहले ही मिचेल स्टार्क की शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2-1 से हराया था। 
नियमित कप्तान पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल और स्टार्क के इस मैच में खेलने की उम्मीद है। बल्लेबाजी में ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशाने से भी अच्छी पारियों की उम्मीद होगी। ऑस्ट्रेलिया पर लगातार पांच हार के क्रम को तोड़ने का भी दबाव रहेगा। 

पिछली बार 2020 में ऑस्ट्रेलिया को लगातार पांच वनडे मैचों में शिकस्त मिली थी। ऑस्ट्रेलिया पिछली बार पांच से ज्यादा वनडे मैच लगातार 2018 में हारा था। तब उसे लगातार सात वनडे में हार मिली थी। 

गिल को आराम, पांड्या-शमी और ठाकुर घर लौटे
भारतीय कप्तान Rohit Sharma ने कहा कि पांच खिलाड़ी तीसरे वनडे में चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि शुभमन गिल को बीमारी के चलते आराम दिया गया है। कई खिलाड़ियों की व्यक्तिगत समस्याएं हैं। केवल 13 खिलाड़ियों में से अंतिम एकादश का चयन किया जाएगा। अक्षर पटेल एनसीए में चोट से उबर रहे हैं जो उन्हें एशिया कप के दौरान लगी थी। 

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और हार्दिक पांड्या अपने-अपने घर लौट गए हैं। हार्दिक को इस मैच में लौटना था, लेकिन उन्हें वापस घर भेज दिया गया है। अक्षर भी इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। रोहित, कोहली और कुलदीप पहले दो वनडे में नहीं खेले थे। वे तीसरे वनडे के लिए उपलब्ध हैं। रोहित ने कहा कि इस समय उनका घर जाना ठीक था। हम चाहते हैं कि विश्वकप से पहले टीम का हर खिलाड़ी तरोताजा रहे।

अश्विन को लेकर रोहित ने कहा कि अश्विन ने पहले दो वनडे मैचों में जो लय दिखाई है, उससे उन्हें किसी भी स्थिति में विश्वकप के लिए रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर आश्वासन मिला है। उन्हें खेलने का अच्छा अनुभव है और दबाव की स्थिति से अच्छे से निपटते हैं। अश्विन ने लंबे समय बाद वनडे में वापसी की है।