कौन हैं तितास साधु?: एशियाड के फाइनल में चार गेंदों में दो विकेट लेकर पलटा मैच, भारतीय टीम को बनाया चैंपियन
Mhara Hariyana News, New Delhi : भारतीय women cricket team ने एशियाई खेलों में इतिहास रचते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस जीत में 18 साल की तेज गेंदबाज ने final में चार over में छह रन देकर तीन विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने एक मेडन over भी किया।
हालांकि, सबसे खास उनका पहला over रहा, जिसमें चार गेंदों में उन्होंने दो विकेट झटके और मैच पलट दिया।
तितास इससे पहले इसी साल भारत को अंडर-19 महिला टी20 World Cup भी जिता चुकी हैं। उस World Cup के final में वह प्लेयर ऑफ द मैच रही थीं।
पहली बार तितास का नाम कब चर्चा में आया था?
29 जनवरी, 2023 की तारीख को कौन भूल सकता है। उस दिन भारतीय महिला अंडर-19 Cricket team ने महिला अंडर-19 टी20 World Cup के पहले संस्करण में ही जीत हासिल की थी। यह भारतीय महिला team की किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में पहली जीत थी।
भारत का final में सामना इंग्लैंड से था। इंग्लैंड की team पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.1 over में 68 रन पर सिमट गई थी। तितास ने उस मैच में चार over में छह रन देकर दो विकेट झटके थे और भारत की सबसे कामयाब गेंदबाज रही थीं। भारत ने 14 over में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। तितास को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। उस वक्त तितास खूब चर्चाओं में रही थीं।
सात महीने बाद सीनियर team के लिए डेब्यू
इसके करीब सात महीने बाद यानी 24 सितंबर को एशियाई खेलों में तितास को भारत की सीनियर महिला team में डेब्यू का मौका मिला। उन्होंने अपना डेब्यू मैच सीधे एशियाड के सेमीfinal में बांग्लादेश के खिलाफ खेला।
इसमें उन्होंने 10 रन देकर एक विकेट लिया। final में भी उनपर भरोसा जताया गया और तितास ने कप्तान को निराश नहीं किया। भारतीय team का स्कोर काफी कम था। 117 रन बचाने थे।
जन्मदिन से पहले देश को दी स्वर्णिम सौगात
तितास Srilankaई पारी के तीसरे over में गेंदबाजी के लिए आईं और पहली ही गेंद पर Srilankaई ओपनर अनुष्का संजीवनी को पवेलियन भेजा। फिर इसी over की चौथी गेंद पर विश्मी गुणारत्ने को आउट किया।
इसके बाद तितास ने Srilanka की सबसे विस्फोटक और अनुभवी बल्लेबाज, उनकी कप्तान चमारी अटापट्टू को पवेलियन भेजा। इन तीन विकेट से Srilankaई team बैकफुट पर आ गई और भारतीय team जीत हासिल करने में कामयाब रही। तितास के final यानी अहम मैच में प्रदर्शन की क्षमता ने भारत को एक बार फिर एशियाई खेलों में चैंपियन बनाया।
उन्हें आने वाले समय में भारत का स्टार बताया जा रहा है। चार दिन बाद अपना 19वां जन्मदिन मनाने जा रहीं युवा तेज गेंदबाज तितास साधु ने final में चार overs में छह रन देकर तीन विकेट लेते हुए स्वर्णिम जीत में अहम भूमिका निभाई।