Mivi का बड़ा धमाका, लॉन्च हुए 2 नए Earbuds और एक ब्लूटूथ नेकबैंड, कीमत 1199 रुपये से शुरू

Mivi Duopods A550 के अलावा Mivi F70 और Mivi Collar Classic Pro एक साथ दो ईयरबड्स और एक वायरलेस नेकबैंड को लॉन्च कर दिया गया है. देखिए कीमत से लेकर फीचर्स तक की कंप्लीट डीटेल.
 

Mhara Hariyana News

इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड मिवी ने ग्राहकों के लिए अपने तीन नए प्रोडक्ट्स लॉन्च कर दिए हैं, Mivi Duopods A550, Mivi F70 और एक वायरलेस नेकबैंड Mivi Collar Classic Pro को लॉन्च कर दिया है. आइए आप लोगों को दोनों ही मिवी ईयरबड्स और मिवी वायरलेस नेकबैंड की कीमतों और इनमें मिलने वाली खूबियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

Mivi Duopods A550 फीचर्स

इस डिवाइस को 12mm ड्राइवर्स के साथ उतारा गया है जो बेहतरीन साउंड देने का काम करेंगे. आपको इन बड्स में एनवायरमेंटल नॉइस कैंसिलेशन के साथ 50 घंटे से ज्यादा की बैटरी लाइफ मिलेगी. दोनों ही बड्स में 40 एमएएच की बैटरी जान फूंकने के लिए दी गई है और चार्जिंक केस में 500 एमएएच की बैटरी का साथ मिलेगा. कंपनी का कहना है कि इस डिवाइस को चार्ज होने में लगभग 1 घंटे का समय लगता है, कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5.1 का सपोर्ट मिलेगा. गेमिंग के लिए लो-लेटेंसी सपोर्ट दिया गया है. इन बड्स की कीमत 1599 रुपये है और इन्हें अमेजन से खरीदा जा सकता है.

Mivi F70 फीचर्स

इन ईयरबड्स में ब्लूटूथ वर्जन 5.1, चार्जिंग के लिए टाइप-सी पोर्ट, टच कंट्रोल्स के साथ वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट के साथ एनवायरमेंटल नॉइस कैंसिलेशन सपोर्ट दिया गया है. कंपनी का कहना है कि इस डिवाइस को चार्ज होने में 1 घंटे का समय लगेगा. इसी के साथ AVRCP, A2DP, HSP, HFP ऑडियो कोडेक सपोर्ट मिलेगा. मिवी एफ70 बड्स की कीमत भी 1599 रुपये तय की गई है और आप इन बड्स को फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे.

Mivi Collar Classic Pro फीचर्स


ये एक वायरलेस नेकबैंड है जिसमें 13mm ड्राइवर्स दिए गए हैं जो AAC,SBC ऑडियो कोडेक सपोर्ट करते हैं. कंपनी का कहना है कि केवल 10 मिनट चार्ज पर 20 घंटे का प्लेटाइम मिलेगा, बैटरी को लेकर दावा किया गया है कि 70 प्रतिशत वॉल्यूम पर ये नेकबैंड 72 घंटे तक दौड़ेंगे. ब्लूटूथ वर्जन 5.1 के साथ डीप और पावरफुल बेस और वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट मिलेगा. कीमत की बात करें तो इस नेकबैंड की कीमत 1199 रुपये है और ग्राहक इस डिवाइस को फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं.