Railway News: चलती ट्रेन में टीवी का आनंद, भारतीय रेलवे ट्रेनों में यात्रियों के लिए लगा रहा LED टीवी

अब रेल यात्री चलती ट्रेन में लाइव टीवी देख सकेंगे। जी हां, जिस तरह आप अपने घर में टीवी पर लाइव मैच, फिल्म, सीरियल या न्यूज देखते हैं, वो सुविधा अब आपको ट्रेनों में भी मिलेगी।
 


Mhara Hariyana News, New Delhi।   अब रेल यात्री चलती ट्रेन में लाइव टीवी देख सकेंगे। जी हां, जिस तरह आप अपने घर में टीवी पर लाइव मैच, फिल्म, सीरियल या न्यूज देखते हैं, वो सुविधा अब आपको ट्रेनों में भी मिलेगी। भारतीय रेलवे ट्रेनों में एलईडी टेलीविजन लगा रही है। जिसे देखते हुए आप अपनी जर्नी को और आनंद के साथ बीता सकेंगे।

Indian Railway News: ट्रेन में टीवी मतलब टेलीविजन, यह सुनने में अभी थोड़ा अटपटा लग रहा हो लेकिन अब बहुत जल्द आपको भारतीय ट्रेनों में टेलीविजन देखने की सुविधा भी मिलेगी। भारतीय रेलवे ने यात्री सुविधाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निर्णय लिया है कि ट्रेनों में बड़ी स्क्रीन वाली एलईडी टीवी लगाई जाए। जिसपर लाइव मैच, सिनेमा, सीरियल, न्यूज अथवा अन्य कोई प्रोग्राम प्रसारित किया जाए।


इस निर्णय के अनुसार अभी फिलहाल एसी कोच में एलईडी टीवी लगा जा रही है। एक-एक कर सभी ट्रेनों में टीवी की सुविधा उपलब्ध कराई जाने की योजना है। ट्रेनों में टीवी लगाने के लिए बाकायदा रेलवे ने एक एजेंसी हायर भी कर ली है। जो ट्रेनों के अंदर टीवी और प्रसारित कनेक्टिविटी की व्यवस्था करेंगे। कुछ ट्रेनों में तो यात्री इस टीवी का लाभ भी लेने लगे हैं। ऐसे में अब ट्रेनों में भी लग्जरी ट्रैवल का मजा लिया जा रहा है।

लखनऊ-गोरखपुर इंटरसिटी में इंस्टॉल की गई टीवी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारतीय रेलवे ने इस मनोरंजन प्रोजेक्ट की शुरुआत पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में की है। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में एक-दो ट्रेनों में अभी यह सुविधा शुरू की गई है। जानकारी के अनुसार 12532 लखनऊ-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में टीवी इंस्टॉल कर दी गई है। जिसके जरिए यात्री टीवी से मनोरंजन कर पा रहे हैं।


इन ट्रेनों में जल्द शुरू होगी टीवी की सुविधा
रेलवे की ओर जारी एक बयान के अनुसार इस मंडल में गोरखपुर-ऐशबाग इंटरसिटी ट्रेन, पाटलीपुत्र एक्सप्रेस, लखनऊ जंक्शन-आनंद बिहार टर्मिनल डबल डेकर ट्रेन में जल्द ही यह सुविधा शुरू हो जाएगी। इस टीवी के माध्यम से यात्री समाचार देख सकते हैं। खेल से जुड़े कार्यक्रमों के साथ अपने मनोरंजन के लिए कार्यक्रम चलवा सकते हैं। बताया गया कि सबसे पहले एसी चेयरकार कोच में टीवी लगाई जा रही हैं।


पायलट प्रोजेक्ट की समीक्षा के बाद लिया जाएगा आगे का निर्णय
यह भी कहा जा रहा है कि इस पायलट प्रोजेक्ट की समीक्षा के बाद उसे सभी ट्रेनों के लिए लागू किया जा सकता है। रेलवे ने टीवी और क्लाउड तंत्र इंस्टॉल करने के लिए एजेंसी को हायर किया है। जो डिजिटल कार्यक्रम और आउट ऑफ होम मीडिया के तहत समाचार, सूचना, खेल के कार्यक्रम, मनोरंजक कार्यक्रमों को टीवी पर चलाने की व्यवस्था करेगी।