अभिनंदन ने जिस पाकिस्तानी F-16 को गिराया, उसी 39 साल पुराने 'खटारा' फ्लीट की मदद कर रहा है अमेरिका
 

विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने पाकिस्तान के जिस F-16 फाइटर जेट को मार गिराया था. उसी 39 साल पुराने 'खटारा' फ्लीट को सुधारने के लिए मदद कर रहा है अमेरिका.
 

Mhara Hariyana News

45 करोड़ अमेरिकी डॉलर यानी 3580 करोड़ रुपयों से ज्यादा. पाकिस्तान को इतनी रकम दे रहा है अमेरिका. काम ये है कि पाकिस्तान इन पैसों का अमेरिका से खरीदे हुए 39 साल पुराने F-16 फाइटर जेट्स के रखरखाव के लिए करेगा. भारत को इससे किस तरह का नुकसान होगा? उससे पहले हम एक कहानी पढ़ लेते हैं. कहानी विंग कमांडर अभिनंदन की. ज्यादा समय नहीं लगेगा. सिर्फ चार लाइन में कहानी खत्म और पाकिस्तानी F-16 फाइटर जेट की स्थिति भी पता चल जाएगी. 

ये है कहानी... 27 फरवरी 2019 को विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को खबर मिली कि पाकिस्तानी F-16 फाइटर जेट सीमा पार करके अंदर घुसे हैं. अभिनंदन ने अपने MiG-21 Bison फाइटर प्लेन से उनका पीछा किया. डॉग फाइट में वर्धमान पाकिस्तानी सीमा में चले गए. लेकिन इस दौरान उन्होंने अपने MiG-21 से पाकिस्तान के F-16 फाइटर जेट को मार गिराया. पाकिस्तान अपनी आदत से मजबूर इस बात से इंकार करता रहा. बेइज्जती जो हो रही थी दुनिया और अमेरिका के सामने. लेकिन सच तो सामने आ ही गया.

पाकिस्तान को क्यों चाहिए अमेरिका से ये राहत... असल में पाकिस्तान के पास अभी करीब 75 F-16 फाइटर जेट्स हैं. ये मल्टीरोल एफ-16 फाइटिंग फाल्कन (F-16 Fighting Falcon) पाकिस्तान के पास 1983 से हैं. पाकिस्तान के पास 37 F-16AM Block 15, 17 F-16BM Block 15, नौ F-16A Block 15 ADF, चार  F-16B Block 15 ADF, 12 F-16B Block 15 ADF और छह F-16D Block 52+ फाइटर जेट्स हैं.