भारतीय महिला क्रिकेट टीम तीसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में
Mhara Hariyana News, cabera केबेरा। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका में चल रहे विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप Women's T20 World Cup
के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। हरमनप्रीत कौर Harmanpreet Kaur की कप्तानी वाली Team india ने सोमवार को ग्रुप-2 में अपने आखिरी मुकाबले में आयरलैंड Ireland को डकवर्थ-लुइस (DLS) मैथड के तहत पांच रन से हराया।
भारत india ने लगातार तीसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप Women's T20 World Cup के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। इससे पहले, टीम 2018 और 2020 के सीजन में अंतिम-4 में पहुंची थी। 2020 में तो भारतीय ने फाइनल भी खेला, लेकिन तब उसे ऑस्ट्रेलिया Australia से हारकर खिताब गंवाना पड़ा था।
केबेरा cabera के सेंट जॉर्जिया मैदान पर टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए ओपनर स्मृति मंधाना smriti mandhana की करियर बेस्ट (87 रन) की पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 155 रन बनाए।
जवाब में आयरिश टीम Ireland ने 8.2 ओवर तक 54 रन ही बनाए थे कि बारिश आ गई। जब टीम इंडिया DLS मैथड के तहत 5 रन आगे थी। बारिश नहीं थमने के कारण भारत को विजयी घोषित किया गया।
इंग्लैंड-पाकिस्तान मैच से तय होगा भारत का प्रतिद्वंद्वी
इस जीत से भारतीय टीम ग्रुप-2 से सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर गई है। इंग्लैंड पहले ही टॉप-4 में प्रवेश कर चुकी है। मंगलवार को इंग्लैंड England और पाकिस्तान pakistan के बीच मैच है। इस मैच के नतीजे से तय होगा कि सेमीफाइनल में टीम इंडिया Team india का प्रतिद्वंद्वी कौन होगा।
पहले ही ओवर में आयरलैंड Ireland ने गंवाए दो विकेट
156 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी आयरलैंड Ireland ने पहली ही बॉल पर ओपनर एमी हंटर Amy Hunter का विकेट गंवा दिया। एमी दूसरा रन लेने की कोशिश में रन आउट हुईं। इसी ओवर की 5वीं बॉल पर रेणुका सिंह ठाकुर ने ओरला प्रेंडरग्रास्ट को शून्य के स्कोर पर बोल्ड कर दिया।
इन 2 विकेट के बाद आयरिश ireland टीम का कोई और विकेट नहीं गिरा। ओपनर गेबी लुईस और कप्तान लौरा डिलेनी ने शुरुआती झटकों के बाद पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी की। दोनों ने अपने शॉट्स खेलने शुरू ही किए थे कि बारिश होने लगी और खेल रोकना पड़ गया। गेबी 32 और लौरा 17 रन बनाकर नाबाद रहीं।