Mark Zuckerberg तीसरी बार बने पिता, घर आई नन्हीं परी, Facebook पर फोटो शेयर कर बताया नाम
​​​​​​​

फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग के पहले हैं दो बच्चे
 
 

Mark Zuckerberg Became Father Again: Facebook के Founder मार्क जुकरबर्ग Mark Zuckerberg के घर एक और नन्हा मेहमान आया है। उनकी पत्नी प्रिसिला चॉन Priscilla Chan ने एक खूबसूरत बेटी को जन्म दिया है। जुकरबर्ग  Zuckerberg  ने फेसबुक Facebook पर अपने घर में आए नन्हे मेहमान के बारे में जानकारी दी है। मार्क Mark Zuckerberg ने अपनी बेटी की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ओरिलिया चॉन जुकरबर्ग, Aurilia Chon Zuckerberg  दुनिया में स्वागत है। तुम सच में ईश्वर का नन्हा सा आशीर्वाद हो। वर्णनीय है कि मार्क जुकरबर्ग और प्रिसिला का ये तीसरा बच्चा है।

मार्क जुकरबर्ग Mark Zuckerberg  ने सितम्बर 2022 में सोशल मीडिया पर पहली बार पत्नी प्रिसिला के गर्भवती होने की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि वह तीसरी बार पिता बनने जा रहे हैं। Mark Zuckerberg Became Father Again। मेटा सीईओ META CEO ने पत्नी प्रिशिला Priscilla Chan की फोटो शेयर करते हुए इस खबर के बारे में बताया था.

पहले ही दो बच्चे हैं
फेसबुक को-फाउंडर  Facebook के Co Founder ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, "ढेर सारा प्यार। यह शेयर करते हुए खुशी हो रही है कि मैक्स और अगस्त को अगले साल एक बेबी सिस्टर मिलने जा रही है।" जुकरबर्ग Mark Zuckerbergऔर प्रिसिला Priscilla Chan के पहले ही दो बच्चे हैं, जिनके नाम मैक्स और अगस्त हैं. 

एक दूसरे को कॉलेज के समय से जानते हैं जुकरबर्ग दंपती

मार्क जुकरबर्ग Mark Zuckerbergऔर प्रिसिला Priscilla Chan एक दूसरे को कॉलेज के समय से जानते हैं। दोनों की प्रेम कहानी के बीज हार्वर्ड यूनिवर्सिटी Harvard University में पड़े और उन्होंने 2003 में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया. 2012 में दोनों ने एक दूसरे के साथ शादी कर ली.