Raksha Bandhan: रक्षा बंधन पर पोस्ट ऑफिस का खास ऑफर, वाट्सएप पर राखी पसंद कर ऑनलाइन करें पेमेंट

 

Mhara Hariyana News, New Delhi:  पटियाला। भाईबहन के प्यार के प्रतीक का पर्व रक्षा बंधन त्यौहार आने वाला है। आगामी 30 अगस्त को रक्षा बंधन है। इस बार डाक विभाग ने महिलाओं के लिए रक्षा बंधन पर विशेष ऑफर लांच किया है। जो बहनें अपने भाई को किसी भी कारणवश राखी बांधने नहीं जा पा रहीं, उनके लिए यह खबर खास है। वे डाकघर के वाट्सएप के जरिए अपने भाई को राखी भेज सकते हैं।

पटियाला पोस्ट ऑफिस के पटियाला डिविजन के सुपरिंटेंडेंट प्रभात गोयल ने बताया कि वाट्सएप से भेजें राखी उनका पायलट प्रोजेक्ट है। जो बहन अपने भाई को रक्षाबंधन में राखी नहीं भेज पाती हैं, उनको लिए पोस्ट ऑफिस ने यह मुहिम शुरू की है। इसके तहत पोस्ट ऑफिस वाट्सएप के माध्यम से कस्टमर की ओर से राखी सेलेक्ट करने के बाद उसके द्वारा दिए गए पते पर पहुंचाएंगे। ग्राहक को ऑनलाइन राखी भेजने की पेमेंट करनी होगी।

ऐसे भेजी जाएगी राखी 
राखी भेजने के लिए सबसे पहले इंडिया पोस्ट पटियाला हेल्पलाइन वाट्सएप नंबर 98759-27282 पर टेक्स्ट मैसेज भेजें। कैटालॉग लिंक खुद रिसीव होगा। लिस्ट से आप कोई भी राखी का डिजाइन सेलेक्ट करें और उसे कार्ट में सेव कर लें। जिसे भेजना है उसका एड्रेस और नंबर लिखें। इसके बाद पेमेंट करें। राखी बताए पते पर पहुंचा दी जाएगी।

इस योजना के बारे में 0175-2200663, 22006374 या dopatiala.pb@indiapost.gov.in पर अधिक जानकारी ले सकते हैं। 
विभाग आकर्षक लिफाफों में आपकी राखी आपके भाइयों तक पहुंचाएगा। उपभोक्ता यह स्पेशल लिफाफा किसी भी डाकघर से ले सकता है। जहां तक व्हाट्सअप से राखी भेजने का पायलट प्रोजेक्ट है तो हमने असल में रक्षा बंधन पर उन बहनों की मदद करने की योजना बनाई है, जो अपने भाइयों से दूर हैं।
- प्रभात गोयल, सुपरिटेंडेंट पोस्ट ऑफिस पटियाला डिविजन।

डाक विभाग के सुपरिटेंडेंट प्रभात गोयल ने बताया कि इस पायलट प्रोजेक्ट के अलावा रक्षाबंधन पर पटियाला पोस्ट ऑफिस लोगों के लिए स्पेशल लेमिनेटिड इनवेलप्स और स्पेशल राखी बॉक्स (भार सिर्फ 500 ग्राम) भी लेकर आया है। कोई भी उपभोक्ता अपने आसपास के पोस्ट ऑफिस में जाकर यह कवर बेहद सस्ते दाम पर हासिल कर सकते हैं।

कोई भी व्यक्ति अगर वाट्सएप पर राखी भेजने के पायलट प्रोजेक्ट को लेकर ज्यादा जानकारी लेना चाहता है तो वो पास के पोस्ट ऑफिस से संपर्क कर सकता है या ऑफिस के लैंडलाइन नंबर 0175-2200663, 22006374 और 2215557 पर या dopatiala.pb@indiapost.gov.in पर संपर्क कर सकता है।