आज लांच होगा Xiaomi 13 Pro शाओमी 13 प्रो , पानी में भी रह सकता है safe, 1.15 लाख रुपये के करीब हो सकती है कीमत
​​​​​​​

 

Mhara Hariyana News, New Delhi।
चाइनीज टेक कंपनी शाओमी Chinese tech company Xiaomi आज (26 फरवरी) भारत में फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 13 Pro को लॉन्च करने वाला है। लॉन्च इवेंट भारतीय समय अनुसार रात 9:30 बजे शुरू होगा। बार्सिलोना Barcelona में होने वाले इस इवेंट का सीधा प्रसारण शाओमी Xiaomi की ऑर्थराइज्ड वेबसाइट mi.com और कंपनी के सोशल मीडिया चैनल्स पर किया जाएगा।


दावा है कि फोन स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 2 प्रोसेसर से लैस हो जा सकता है। इसमें ब्लैक और वाइट दो कलर ऑप्शन मिलेंगे। शाओमी 13 प्रो मॉडल चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है। फोन की कीमत लगभग 1,15,300 रुपए हो सकती है।

आइए जानते हैं फ्लैगशिप फोन के एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन...

शाओमी  Xiaomi13 प्रो के संभावित फीचर्स और कैमरा

स्मार्टफोन smart fone में एंड्रॉयड 13 आधारित MIUI 14 कस्टम स्किन सपोर्ट मिलेगा।
स्मार्टफोन smart fone  पानी में 1.5 मीटर तक की डेफ्थ में 30 मिनट तक सेफ रह सकता है।
फोन में 12 जीबी की रैम और 256 जीबी का स्टोरेज दिया जाएगा।
फोन में चाइनीज वैरिएंट Chinese variant की तरह ही 6.73 इंच 2K OLED डिस्प्ले मिल सकता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ और 1900 निट्स पीक ब्राइटनेस मिल सकता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास दिया जाएगा।

फोन में Leica से लैस ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 50 मेगापिक्सल का टेली फोटो सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इसमें डुअल-कलर एलईडी फ्लैश मिल सकता है।
शाओमी 13 प्रो में 120W फास्ट और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,820 mAh की बैटरी मिल सकती है।
फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5जी, 4जी LTI, WI-FI 6, USB टाइप-C पोर्ट, ब्लूटूथ 5.3, NFC, GPS, NFC और एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट मिलेगा।