पुलिस ने घर से गायब हुए 11 साल के बच्चे को मात्र दो घंटे में परिजनों से मिलवाया
Mhara Hariyana News, Sirsa. सिरसा.
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के नेतृत्व में जिला भर में गुमशुदा बच्चों के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान "ऑपरेशन स्माइल" के तहत जिला की सिविल लाइन थाना कि हुड्डा पुलिस चौकी ने एक गुमशुदा बच्चे को मात्र दो घंटे की कड़ी मशक्कत से ढूंढ कर बच्चे को उसके परिजनों को सौंप दिया ।
इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए हुड्डा पुलिस चौकी में कार्यरत सहायक उप निरीक्षक सतवीर सिंह ने बताया कि पंचमुखी चौक, चतरगढ़ पट्टी, सिरसा क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने डायल 112 पर फोन कर कहा कि पंचमुखी चौक पर एक 11 साल का बच्चा जो मानसिक रूप से ठीक नही है और लावारिस हालत में घूम रहा है । उक्त सूचना को पाकर डायल 112 तुरंत पंचमुखी चौक पर पहुंची और बच्चे को वहां से लेकर हुड्डा पुलिस चौकी के हवाले किया । सहायक उप निरीक्षक सतवीर सिंह ने बताया कि हुड्डा पुलिस चौकी ने उक्त बच्चें को भाई कन्हैया आश्रम में छोड़ कर परिजनों की तलाश शुरू कर दी ।
पुलिस ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद गुमशुदा बच्चे के परिजनों से संपर्क कर उसका नाम पता पूछा तो उन्होंने बच्चे का नाम आजम खान पुत्र गुल्लू खान निवासी गांव दहरा, उत्तर प्रदेश बताते हुए कहा कि बच्चा मानसिक रूप से बीमार है । छोटे बच्चे से मिलकर परिवार में खुशियां लौट आई । बच्चे के परिवारजनों ने पुलिस का तहदिल से धन्यवाद करते हुए कहा कि आज पुलिस की वजह से हमारा बच्चा सकुशल वापस लौट आया है । आमजन ने जिला पुलिस द्वारा चलाई जा रही मुहिम "ऑपरेशन स्माइल" की तारीफ की है ।