फिल्म बदलापुर की तरह बैग में मिली डेडबॉडी, मुंबई में नौवीं में पढ़ने वाली लड़की की बेरहमी से हत्या
Mhara Hariyana News
मुंबई के जे.जे.अस्पताल ने शव घरवालों को सौंप दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा कि हत्या से पहले क्या उस लड़की के साथ रेप भी हुआ? तहकीकात जारी है.
फिल्म बदलापुर की तरह बैग में मिली डेडबॉडी, मुंबई में नौवीं में पढ़ने वाली लड़की की बेरहमी से हत्याDead Body Found In Naigaon Near Mumbai
मुंबई से सटे ठाणे जिले के नायगांव में एक 15 साल की लड़की की डेड बॉडी पाई गई है. यह डेड बॉडी बिलकुल बॉलीवुड फिल्म बदलापुर की तरह एक ट्रैवल बैग में पाई गई. यह लड़की मुंबई के अंधेरी इलाके की रहने वाली है. पुलिस तहकीकात में जुहू इलाके की एक झोपड़ी में उसकी हत्या किए जाने की जानकारी मिली है. मृत लड़की का 21 साल का दोस्त और जुहू में जिस झोपड़ी में हत्या हुई, उसी झोपड़ी में रहने वाला उसका सहयोगी ही इस मामले में संदिग्ध पाया गया है.
लड़की की हत्या कर उसकी डेड बॉडी पहले एक ट्रैवल बैग में भरी गई और फिर वह बैग नायगांव ले जाया गया. जिस हथियार से उस लड़की की हत्या की गई, वह हथियार भी पुलिस ने झोपड़ी से बरामद कर लिया है. जांच अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारियों के मुताबिक हत्या के बाद फरार संदिग्ध को पकड़ने के लिए एक पुलिस की टीम गुजरात भेजी गई है. हॉस्पिटल ने लड़की की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
हद से बढ़कर हुई क्रूरता, यूं हुई नौवीं में पढ़ने वाली लड़की की हत्या
बेहद ही बेरहम से नौवीं में पढ़ने वाली इस लड़की को मारा गया है. जांच में यह बात सामने आई है कि उसके पेट में 12 बार चाकू भोंका गया है. विले पार्ले के एक स्कूल में वह पढ़ रही थी. एक दिन शाम सवा छह के बाद भी जब वह घर नहीं पहुंची तो उसके अभिभावकों ने 25 अगस्त को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट अंधेरी पुलिस स्टेशन में लिखवा दी. इसी बीच वालीव पुलिस को एक लड़की की डेड बॉडी से भरा बैग को नायगांव के पेरियार नगर में मिला. शव के पास मिले सामान से उसके स्कूल का पता चला और इस तरह पुलिस लड़की के अभिभावकों तक पहुंची.
ऐसे बढ़ी तहकीकात, पुलिस आखिर पहुंची कातिल के पास
अभिभावकों ने जब लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई तब उन्होंने पुलिस को यह नहीं बताया था कि उसका 21 साल का एक दोस्त भी है जो बांद्रा ईस्ट में रहता है और कैटरिंग का धंधा करता है. पुलिस को अन्य सूत्रों से इस लड़के के बारे में पता चला. इस लड़के की कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं पाई गई. फिर भी पुलिस संदेह के आधार पर उस लड़के के घर तक पहुंची. वहां पता चला कि वह लड़का भी दो दिनों से अपने घर नहीं आया है. इसके बाद अंधेरी पुलिस ने निर्मल नगर पुलिस से संपर्क साधा.
पुलिस ने इस लड़के के रिश्तेदारों से बात की तो उसके एक दोस्त के बारे में जानकारी मिली जो जुहू इलाके की एक झोपड़ी में रहता है. पुलिस वहां पहुंची तो झोपड़ी में ताला लगा था. पुलिस जब ताला तोड़ कर अंदर घुसी तो वहां फर्श पर खून के निशान दिखाई दिए और वह हथियार भी मिल गया, जिससे हत्या हुई थी. हत्या के बाद बैग में भर कर लोकल ट्रेन से उस लड़की को नायगांव तक ले जाया गया था. स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे में बैग ले जाता हुआ यह बांद्रा में रहने वाला युवक कैद भी हुआ था.
सोशल मीडिया में हुई दोस्ती, पहली बार मिलने गई तो एक दिन बाद घर लौटी थी
कुछ दिनों पहले इस लड़की की आरोपी से सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती हुई थी. पहली बार जब वह उससे मिलने गई थी तो अपने घर तब लौटी थी जब उसके घर वाले ने दूसरे दिन पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाने ही जा रहे थे. इसके बाद घर वालों ने स्कूल से घर आने-जाने के लिए एक ऑटो रिक्शा भी भाड़े में रख लिया था.
हत्या से पहले रेप का शक, इंतजार करना होगा पोस्टमार्टम रिपोर्ट तक
इस दौरान लड़की के शव को मुंबई के जे.जे.अस्पताल में भेजा गया. पोस्टमार्टम के बाद शनिवार की शाम को अस्पताल ने घर वालों को डेड बॉडी सुपूर्द कर दी है. क्या उस लड़की की हत्या से पहले उसके साथ रेप भी हुआ? पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा. पुलिस जांच जारी है.