जयपुर में हो रही ब्राह्मण महापंचायत, जगदगुरू रामभद्राचार्य, नितिन गडकरी और धीरेंद्र शास्त्री करेंगे संबोधित

Brahmin Mahapanchayat being held in Jaipur, Jagadguru Rambhadracharya, Nitin Gadkari and Dhirendra Shastri will address
 
 

Mhara Hariyana News, Jaipur, जयपुर। जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में आज रविवार को ब्राह्मण महापंचायत बुलाई गई है। जिसमें देशभर से ब्राह्मण समाज के लोग शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में जयपुर पहुंच रहे है। आयोजकों का दावा है कि इस ब्राह्मण महापंचायत में देशभर से तीन लाख से ज्यादा ब्राह्मण समाज के लोग शामिल होंगे। इस दौरान देशभर के ब्राह्मण चिंतन और मनन करके समाज के भविष्य की योजनाओं पर निर्णय लेंगे।

मंच पर सिर्फ महात्माओं को ही जगह दी जाएगी
विप्र सेना प्रमुख सुनील तिवारी के अनुसार ब्राह्मण महापंचायत के दौरान मंच पर सिर्फ महात्माओं को ही जगह दी जाएगी। सम्मेलन में देश भर से 75 से ज्यादा संत महापंचायत में शामिल होंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और अजय भट्ट वर्चुअल महापंचायत में शामिल होंगे। जबकि बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री मंच से महापंचायत को संबोधित करेंगे। इस दौरान दो हेलीकॉप्टर से जयपुर शहर में पुष्प वर्षा की जाएगी। देश भर से ब्राह्मण समाज के लोग जयपुर की सड़कों के माध्यम से ही महापंचायत तक पहुंचेंगे।

ब्राह्मण समाज की 85 लाख से ज्यादा आबादी

राजस्थान में ब्राह्मण समाज की 85 लाख से ज्यादा आबादी है। जिनका प्रदेश की राजनीति में खासा प्रभाव है। 50 से ज्यादा विधानसभा सीटों पर स्वर्ण वोटबैंक के चलते हार जीत का फैसला ब्राह्मण समाज के हाथ में होता है। लेकिन राजस्थान में कुल 200 विधायकों में से 18 विधायक ब्राह्मण समाज से आते हैं। ऐसे में राजनैतिक हाशिये से फिर से मुख्यधारा में आने के लिए शक्ति प्रदर्शन किया जा रहा है।

जयपुर में वाहनों के प्रवेश पर रोक
ब्राह्मण समाज के सम्मेलन के चलते जयपुर प्रशासन ने शहर में बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई है। व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए ये प्रबंध किए गए हैं। 


अजमेर रोड़ से आकर टोंक रोड, आगरा रोड, दिल्ली रोड, सीकर रोड की तरफ जाने वाले भारी माल वाहक डीपीएस कट से यू-टर्न कर रिंग रोड से अपने गन्तव्य स्थान पर जा सकेंगे।


सुबह 5:00 बजे से रात 11:00 बजे तक जयपुर शहर में सभी प्रकार के भारी माल वाहक वाहनों का प्रवेश पूरी तरह निषेध रहेगा।


सीकर रोड से आने वाले भारी माल वाहक वाहन टोडी मोड से दौलतपुरा एक्सप्रेस हाई-वे होकर अपने गन्तव्य स्थान पर जा सकेंगे और रोड नं. 14 पर भारी माल वाहक वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।


200 फुट से एक्सप्रेस हाई-वे से आने वाले भारी वाहन 14 नम्बर से पहले लोहा मंडी रोड़ से नीन्दड़ मोड होकर सीकर और दिल्ली की तरफ जा सकेंगे।