logo

Best-Scooty 2022 : लॉन्च हुई नई स्कूटी में मिलेंगे धाकड़ पिक्चर्स और पावरफुल इंजन चौक गए ग्राहक, जानिए आखिर क्या है इसमें नए-नए Features


इस कंपनी ने अपना ये लेटस्ट स्कूटर लॉन्च कर दिया है । आरामदायक होने के साथ-साथ  भरा हुआ है. कई आधुनिक  फीचर्स के साथ कीमत है बहुत कम। आईए जानते है इस स्कूटर के फीचर्स 
 
Best-Scooty 2022 : लॉन्च हुई नई स्कूटी में मिलेंगे धाकड़ पिक्चर्स और पावरफुल इंजन चौक गए ग्राहक, जानिए आखिर क्या है इसमें नए-नए Features

Mhara Hariyana News, New Delhi : Suzuki Motorcycle India भारतीय बाजार में अपने स्कूटर के Portfolio को बढ़ाते हुए एक नया Model लॉन्च किया है. कंपनी देश में All-New बर्गमैन स्ट्रीट ईएक्स (Burgman Street EX) को लेकर आई है. कंपनी ने इसकी कीमत 1,12,300 रुपये (Ex-showroom, Delhi) रखी है. कंपनी का यह 125cc Premium Scooter कई ऐसे फीचर्स के साथ आता है, जो आपको बाकी Scooters में नहीं मिलेंगे. स्कूटर में दिया गया डिस्प्ले आपके फोन की सभी जरूरी डिटेल्स दिखाता है. 


कंपनी का यह स्कूटर तीन कलर Option - Metallic Matte Platinum Silver , मैटेलिक रॉयल ब्रॉन्ज और Metallic Matte Blackमें लाया गया है. इसमें ईको Performance Alpha (SEP-A) इंजन, इंजन ऑटो स्टॉप और Silent Starter System जैस फीचर्स दिए गए हैं. Eco Performance Alpha इंजन तकनीक की बात करें तो यह स्कूटर को रेड लाइट पर Automatically बंद कर देती है, जिससे Fuel Efficiency बढ़ जाती है. जैसे ही राइडर थ्रॉटल (Rider Throttle)करता है, तो इंजन फिर से चालू हो जाता है. 


Engine & Power
इसमें 125 CC का इंजन दिया गया है, जो 8.6ps की पावर और 10.0Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसका वजन 111 Kg और Fuel Tank Capacity5.5 लीटर की है. इस प्रीमियम स्कूटर में Silent Starter System भी है, जो स्कूटर को स्टार्ट करते समय बेहद कम आवाज करता है. इसमें 12 इंच के रियर टायर व्हील दिए गए हैं, जो इसे स्पोर्टी लुक देते हैं. 


जानिए ये हैं फीचर्स
इसमें सुजुकी राइड कनेक्ट का फीचर भी दिया गया है, जो Bluetooth-Enabled Digital कंसोल के साथ आता है. इसके जरिए आपको स्कूटर की स्क्रीन पर Turn-By-Turn नेविगेशन, calls, एसएमएस और Whatsapp Alert के साथ मिस्ड कॉल और SMS Alert की भी मिलती है. डिजिटल कंसोल में ओवर स्पीड वार्निंग, फोन बैटरी लेवल और लोकेशन तक पहुंचने में लगने वाला समय भी दिखता है. 

Also Read - Digital Rupee: एक दिसंबर को लॉन्च होगा डिजिटल रुपया, आरबीआई ने किया बड़ा एलान