logo

Honda लेकर आई 109 cc हाइब्रिड इंजन वाला स्कूटर , बेहतरीन माइलेज और फ्रंट में अग्ग्रेसिवे लुक

हौंडा एक्टिवा 7जी में मौजूदा वर्जन के मुकाबले कई बड़े बदलाव देखने को मिल जाते है। हौंडा Activa 7G स्कूटर में एनालॉग मीटर को डिजिटल मीटर में बदला जा सकता है। Honda लेकर आई 109 cc हाइब्रिड इंजन वाला स्कूटर ,  बेहतरीन माइलेज और फ्रंट में अग्ग्रेसिवे लुक 
 
Honda लेकर आई 109 cc हाइब्रिड इंजन वाला स्कूटर ,  बेहतरीन माइलेज और फ्रंट में अग्ग्रेसिवे लुक 

Mhara Hariyana News, नई दिल्ली:- Honda जल्द लांच करने जा रही अग्रेसिव लुक में Activa 7G, मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स के साथ जबरदस्त माइलेज और हाइब्रिड इंजन। जापानी कार कंपनी होंडा जल्द ही भारतीय बाजार में नया हौंडा Activa लांच करने जा रही है। हौंडा एक्टिवा 7जी में मौजूदा वर्जन के मुकाबले कई बड़े बदलाव देखने को मिल जाते है। हौंडा एक्टिवा 7G स्कूटर में एडवांस फीचर्स के साथ नया लुक भी दिया जा सकता है।

हौंडा एक्टिवा 7G स्कूटर में बेहतरीन लुक दिया गया है

हौंडा एक्टिवा 7G स्कूटर
हौंडा एक्टिवा के लुक की बात करे तो Honda Activa 7जी स्कूटर में मौजूदा वर्जन के मुकाबले ज्यादा चौड़े टायर्स दिए जा सकते है। इसके साथ ही बड़े व्हील्स और ज्यादा चौड़े टायर्स के कारण स्कूटर की हेंडलिंग में काफी सुधार हो सकता है। हौंडा Activa 7G स्कूटर में एनालॉग मीटर को डिजिटल मीटर में बदला जा सकता है। नई Honda एक्टिवा 7G में डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ओडोमीटर के साथ अंडर सीट स्टोरेज को भी बढ़ाया जा सकता है।

हौंडा एक्टिवा 7G स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे स्मार्ट फीचर्स शामिल किये गए है

हौंडा एक्टिवा 7G स्कूटर
स्मार्ट फीचर्स की बात करे तो हौंडा Activa 7G स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, हाइब्रिड स्विच, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऐप आधारित कनेक्टिविटी, कॉल, एसएमएस अलर्ट, इंजन किल स्विच जैसे फीचर्स को शामिल किया जा सकता है। हौंडा एक्टिवा के फ्रंट को एक एग्रेसिव स्पोर्टी लुक में देखा जा सकता है।  

हौंडा एक्टिवा 7G स्कूटर में हाइब्रिड इंजन दिया गया है
Honda एक्टिवा में इंजन की बात करे Honda Activa 7जी स्कूटर में पेट्रोल इंजन के अलावा हाइब्रिड इंजन भी देखा जा सकता है। इसमें 109 cc का हाइब्रिड इंजन देखने को मिल सकता है। जिसे एक बैटरी से जोड़ा जा सकता है। हौंडा Activa 7G स्कूटर में हाइब्रिड के साथ आइडल स्टार्ट/स्टॉप तकनीक को भी देखी जा सकती है। जिससे स्कूटर थोड़ी देर खड़े रहने पर बंद हो जाएगा और क्लच दबाते ही स्टार्ट हो सकता है। Honda एक्टिवा में वर्तमान माइलेज 60 kmpl से बढ़कर 65 से 68 kmpl का माइलेज देखने को मिल सकता है।