Nubia का स्टाइलिश स्मार्टफोन यूनिक डिजाइन और जबरदस्त फीचर्स के साथ लॉन्च
Mhara Hariyana News: Nubia Z50 Launched :- Nubia का स्टाइलिश स्मार्टफोन यूनिक डिजाइन और जबरदस्त फीचर्स के साथ लॉन्च। Nubia हमेशा से ही स्टाइलिश स्मार्टफोन बनाते आ रहा है। Nubia ने चीन में Nubia Z50 को लॉन्च किया है। Nubia Z50 फोन का डिजाइन बिल्कुल यूनिक और फीचर्स जबरदस्त हैं।
Nubia Z50 में 6.67-इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है ।इसमें FHD+ रिजॉल्यूशन और 144HZ का रिफ्रेश रेट के साथ आता है । ब्रांड का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन धमाकेदार फीचर्स के साथ आता है। आइए जानते हैं इस फ़ोन की कीमत और फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी।
Nubia Z50 Specifications
नूबिया Z50 डिस्प्ले
नूबिया Z50 में 6.67-इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें FHD+ रिजॉल्यूशन और 144HZ का रिफ्रेश रेट मिलता है. फोन में 1000 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है।
नूबिया Z50 डिजाइन और फीचर्स
नूबिया Z50 फोन में ग्लास सैंडविच बॉडी मिलेगी। उसके अलावा लेदर का वर्जन भी मिलेगा। फोन में डुअल स्पीकर्स भी मिलते हैं। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 SoC द्वारा संचालित होता है, इसके अलावा फोन MyOS 13 को बूट करेगा।
Also Read: ऐसी औलाद से भगवान बचाए! बेटियों ने जमीन के लिए पिता को किया मृत घोषित
नूबिया Z50 वेरिएंट और कीमत
नूबिया Z50 को 5 वैरिएंट में पेश किया गया है। 8GB + 128GB at $430 (Rs 35,600), 8GB + 256GB at $487 (Rs 40,319), 12GB + 256GB at $530 (Rs 43,880), 12GB + 512GB at $573 (Rs 47,439) और 16GB + 1TB at $859 (Rs 71,117) नूबिया Z50 इन कीमतों पर आता है।
Also Read: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज बाल-बाल बचे:गुरुग्राम KMP पर चलती मर्सिडीज का शॉकर टूटा
नूबिया Z50 कैमरा
नूबिया Z50 में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 64MP OIS लेंस और 50MP का सेकंडरी सेंसर मिलेगा। इसके इलावा सामने की तरफ 16MP का ओमनीविजन फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलेगा एक रिंग एलईडी लाइट भी मिलेगी।
नूबिया Z50 बैटरी
नूबिया Z50 में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलेगी।