logo

Harley Davidson: यह बाइक हुई बेहद सस्ती, इतना कम आपने कभी सोचा नही होगा

अगर आप बाइक राइडिंग के शौकीन है तो आप बाइक निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन के बारे में जरूर जानते होंगे।
 
Harley Davidson
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News: Harley Davidson की यह बाइक हुई बेहद सस्ती, इतना कम आपने कभी सोचा नही होगा। हार्ले डेविडसन इंडिया अपनी एकमात्र एडीबी बाइक पैन अमेरिका 1250 को बेहद सस्ते दाम में बेच रहा है. यदि आप इस बाइक को लेना चाहते है तो यह आपके लिए सबसे सही समय है. Harley Davidson की ये बाइक दो वेरिएंट में आती है और कंपनी दोनों ही वेरिएंट की कीमत में 400000 रूपये का डिस्काउंट दे रही है. हार्ले डेविडसन की पैन अमेरिका 1250 (Harley-Davidson PAN America 1250 ) स्टाइलिश लुक और दमदार इंजन के साथ आती है.


कीमत
बात करें हार्ले डेविडसन पैन अमेरिका 1250 स्टैंडर्ड (Harley-Davidson PAN America 1250 ) के कीमत की तो यह 12,91,000 रुपए में मिल रही है जबकि पहले ये 16,90,000 रूपये में मिलती थी. हार्ले डेविडसन पैन अमेरिका 1250 स्पेशल (Harley-Davidson PAN America 1250 Special) की कीमत 17,11,000 रूपये हो गई है जबकि पहले यह कीमत 21,11,000 रूपये थी. ध्यान दें यह कीमत ex-showroom थी.

इंजन
कंपनी की दोनों ही वैरिएंट की यह बाइक 2021 मॉडल है जिसकी सिर्फ सीमित यूनिट सी बची हुई है. हार्ले डेविडसन की बाइक में 1252सीसी वी-ट्विन लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो भारत में बिकने वाली कई गाड़ियों से भी पावरफुल है. इंजन का आउटपुट 150.19 बीएचपी और 128 न्यूटन मीटर है. इंजन को कंपनी ने 6 स्पीड गियर बॉक्स से जोड़ा है. हार्ले डेविडसन पैन अमेरिका 1250 स्पेशल में टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम, अडेप्टिव राइड हाइट (वैकल्पिक), स्पोक व्हील्स और सेमी एक्टिव सस्पेंशन, अडेप्टिव लाइट्स जैसे फीचर्स दिए हैं

पैन अमेरिका 1250 (Harley-Davidson PAN America 1250 ) बाइक का वजन 258 किलोग्राम है और इसमें 21.2 लीटर का फ्यूल टैंक है. बाइक के फ्रंट और रियर दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है.