logo

मारुति की यह कार कोई लग्जरी कार से कम नहीं है,अभी देखें इसके जबरदस्त सुविधाएं

Maruti Suzuki Top Best Car :  मारुति कंपनी ने मार्केट में अपनी सबसे छोटो और लग्जरी कार को लॉन्च कर दिया है. अब मार्केट में मारुति सुजुकी की छोटी गाड़ी बड़ी SUV को टक्कर देगी. मारुति की इस लग्जरी कार की कीमत भी काफी कम होगी. आइए नीचे खबर में जानते हैं पूरी डिटेल्स....
 
 Maruti Suzuki Top Best Car :  मारुति कंपनी ने मार्केट में अपनी सबसे छोटो और लग्जरी कार को लॉन्च कर दिया है. अब मार्केट में मारुति सुजुकी की छोटी गाड़ी बड़ी SUV को टक्कर देगी. मारुति की इस लग्जरी कार की कीमत भी काफी कम होगी. आइए नीचे खबर में जानते हैं पूरी डिटेल्स....

Mhara Hariyana News (ब्यूरो) : इन दिनों भारतीय बाजार में एसयूवी गाड़ियों की बिक्री जमकर हो रही है. सभी ऑटोमेकर कंपनियां भी इसी सेगमेंट पर फोकस कर रही हैं. हालांकि मारुति सुजुकी का ध्यान एसयूवी के साथ हैचबैक सेगमेंट पर भी है.

कंपनी ने हाल ही में अपनी ऑल्टो के10 को नए अवतार(Alto K10 Features) में लॉन्च किया है. मारुति सुजुकी का कहना है कि इस गाड़ी की फ्यूल एफिशिएंसी ग्राहकों को एसयूवी की जगह हैचबैक कार खरीदने के लिए आकर्षित कर सकती है।

मारुति सुजुकी की हैचबैक गाड़ियों की माइलेज


भारतीय कार बाजार में हैचबैक सेगमेंट भी एक बड़ी हिस्सेदारी रखता है. कुल कार बिक्री में 38% हैचबैक कारें है, लेकिन एसयूवी पिछले वित्तीय वर्ष में लगभग 40% हिस्सेदारी के साथ आगे रही है. ऐसे में मारुति सुजुकी(maruti suzuki) अपनी छोटी हैचबैक गाड़ियों(Alto K10 Price) में बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी देकर बिक्री बढ़ाना चाहती है. कंपनी की अधिकतर गाड़ियां 25kmpl तक का माइलेज दे रही हैं. कुछ ऐसा ही नई Alto K10 में भी देखने को मिलता है।


 नई ऑल्टो के फीचर्स और माइलेज

नई ऑल्टो K10 में आइडल स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ 1.0-लीटर का K10C पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन 66bhp पावर और 89Nm का टॉर्क दे पाता है. इसमें मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलते हैं. कंपनी का दावा है कि नई ऑल्टो के10 मैनुअल वर्जन में 24.39 Kmpl और एएमटी वर्जन में 24.90 kmpl का माइलेज देगी।


25 साल से 35 साल की उम्र के खरीदारों की बेस्ट गाड़ी


मारुति सुजुकी(maruti suzuki) में सीनियर एग्जिक्यूटिव ऑफिसर, मार्केटिंग व सेल्स शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि ऑल्टो की बिक्री का लगभग 65% छोटे शहरों से आता है, लेकिन नए मॉडल के साथ मारुति बड़े शहरों में 25 साल से 35 साल की उम्र के खरीदारों को टारगेट कर रही है. मारुति ऑल्टो जैसे मॉडलों के साथ भारत में एंट्री-लेवल, छोटी कार सेगेमेट में सबसे आगे है।