logo

Maruti के बाद Toyota ने रिकॉल की गाड़ियां, चेक करें कहीं आपकी कार में तो नहीं ये खराबी

Toyota recalls vehicles after Maruti, check whether your car has this defect
 
Maruti के बाद Toyota ने रिकॉल की गाड़ियां, चेक करें कहीं आपकी कार में तो नहीं ये खराबी
WhatsApp Group Join Now


Car Recall: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने प्रीमियम हैचबैक Glanza और Hyryder SUV की लगभग 1,400 यूनिट्स को रिकॉल किया है. कंपनी ने यह कदम मारुति सुजुकी द्वारा बलेनो और ग्रैंड विटारा समेत कई मॉडल्स रिकॉल करने के बाद उठाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 8 दिसंबर 2022 से 12 जनवरी 2023 के बीच बनी ग्लैंजा और हाइराइडर की कुल 1,390 यूनिट्स को वापस बुलाया गया है. इनके एयरबैग असेंबली कंट्रोलर में कुछ खामी पाई गई है, जो ग्राहकों की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकती है.


Maruti Suzuki ने भी इसी खराबी की वजह से Alto K10, S-Presso, Eeco, Baleno, Brezza और Grand Vitara की 17,000 से भी ज्यादा यूनिट्स रिकॉल की हैं. आपको बता दें कि मारुति बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा तकनीकी तौर पर एक ही कार हैं, जबकि मारुति ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर भी एक जैसी एसयूवी हैं. इसलिए इन चारों कारों का रिकॉल किया गया है.

इसलिए की रिकॉल
इन सभी कारों के एयरबैग असेंबली कंट्रोलर में कुछ खराबी आई है. इसकी वजह से गाड़ी क्रैश होने पर एयरबैग नहीं खुलेंगे, जो कार सवारों के लिए बड़ा खतरा है. रिकॉल की गई कारों की कंपनी द्वारा जांच होगी और अगर कोई भी खराबी पाई जाती है तो खराब पार्ट को फ्री में बदल दिया जाएगा. रिकॉल में शामिल कारों के मालिकों को टोयोटा डीलरशिप के द्वारा कॉन्टैक्ट किया जाएगा.

कंपनी से संपर्क करें कार मालिक
प्रभावित कार मालिक चाहें तो सीधे कंपनी के रिप्रजेंटेटिव्स से बात कर सकते हैं. कार मालिकों को सलाह दी गई है कि किसी भी खतरे से बचने के लिए ऐसी कारों का कम से कम इस्तेमाल करें. इससे पहले मारुति सुजुकी और टोयोटा ने दिसंबर 2022 में भी फ्रंट सीट के सीट बेल्ट हाइट एडजस्टर में खराबी की वजह से कई कारों को रिकॉल किया गया था.


Hyryder: सबसे ज्यादा माइलेज
इस हफ्ते की शुरुआत में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर मसाकाजू योशीमुरा ने कहा कि वे इंडियन मार्केट के लिए मल्टीपल क्लीन टेक्नोलॉजी पर बेस्ड गाड़ियां पेश करना चाहते हैं. आपको बता दें कि टोयोटा हाइराइडर देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली एसयूवी में से एक है. ये कार स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पर 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है.