logo

Unexpactable All New Mahindra Thar: कहर ढहाने आ रही है 5 दरवाजों की महिंद्रा की थार

Unexpectable All New Mahindra Thar: 5 door Mahindra Thar coming to wreak havoc
 
Unexpectable All New Mahindra Thar

Mhara Hariyana News

Unexpactable All New Mahindra Thar

New 5 gates Mahindra Thar: देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा अपनी लाइनअप को मजबूत करने की कोशिश में लगी रहती है.(new thar)

रिपोर्ट्स के मुताबिक महिंद्रा अपने बेहद शानदार प्रोडक्ट थार को भी नए अवतार को पेश करने के तैयारी में है.(new thar)

अगर ऐसा होता है तो अगले साल 5 दरवाजों की महिंद्रा थार सड़कों पर नजर आएगी. (new thar)महिंद्रा थार कंपनी के सबसे पॉपुलर मॉडल में से एक है. (new thar)इसलिए कंपनी इसे 5 डोर वर्जन में लॉन्च कर सकती है.(new thar)

बता दें कि महिंद्रा अपने ईवी सेगमेंट को भी मजबूत कर रही है. (new thar)कंपनी सितंबर 2022 में XUV300 कॉम्पैक्ट एसयूवी का इलेक्ट्रिक वर्जन पेश कर सकती है. (new thar)आइए देखते हैं कि 5 डोर महिंद्रा थार कैसी होगी.(new thar)

(new thar)
थार बनी लाइफस्टाइल ऑफ-रोडर(new thar)
महिंद्रा थार एक बेसिक ऑफ-रोड एसयूवी मानी जाती है.(new thar) लेकिन अब महिंद्रा थार ने इस पहचान को बदले हुए एक लाइफस्टाइल ऑफ रोड एसयूवी का चोला पहन लिया है.(new thar)

वहीं 5 दरावाजों में आने के बाद इसकी लोकप्रियता में और भी ज्यादा इजाफा होने की उम्मीद है.(new thar)

भारत में दस्कत देने पर इसकी टक्कर अपकमिंग मारुति जिम्नी और फोर्स गुरखा से होगी. (new thar)इन दोनों का 5 डोर वर्जन 2023 में लॉन्च हो सकता है.(new thar)

जुड़ेंगे दो नए दरवाजे, बढ़ेगा स्पेस(new thar)
फैमली बेस्ड कस्टमर्स को आकर्षित करने के लिए महिंद्रा थार को 5 डोर वर्जन में पेश किया जा सकता है.(new thar)

कंपनी महिंद्रा थार के पीछे दो और दरवाजे जोड़ेगी(new thar). इससे कार की ओवरऑल लंबाई बढ़ेगी और व्हीबेस में भी इजाफा होगा.(new thar)

बड़ा स्पेस मिलने से ज्यादा सवारी बैठ पाएंगी और ट्रंक स्पेस भी बढ़ जाएगा(new thar). लंबा व्हीलबेस होने पर पीछे के व्हील ऑर्च को थोड़ा पीछे किया जा सकता है (new thar)जिससे पिछली सीट ज्यादा चौड़ी होंगी.(new thar)

5 डोर महिंद्रा थार के स्पेसिफिकेशंस(new thar)
नई महिंद्रा थार के 5 दरवाजों की वजह से ब्रेकओवर एंगल प्रभावित हो सकता है.(new thar)

एचटी ऑटो की रिपोर्ट के मुताबिक इसलिए 5 डोर महिंद्रा थार की ऑफ-रोड क्षमताओं को कम किया जा सकता है(new thar). महिंद्रा थार के नए मॉडल में 2.0 लीटर mStallion पेट्रोल और 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन मिल सकता है.(new thar)

वहीं, इसमें 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस भी मिल सकते हैं.(new thar)