logo

गदर मचाने आया Vivo का Smartphone, फीचर्स देख हो जाओगे पागल

Vivo Y73t India Launch: Vivo बहुत जल्द इंडियन मार्केट में धमाकेदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. फोन में 6000mAh की तगड़ी बैटरी मिलेगी. आइए जानते हैं Vivo Y73t की कीमत और फीचर्स.
 
गदर मचाने आया Vivo का Smartphone, फीचर्स देख हो जाओगे पागल

Mhara Hariyana News:: Vivo के स्मार्टफोन कम बजट में ज्यादा फीचर्स देने के लिए पॉपुलर है. वीवो ने हाल ही में कई बजट स्मार्टफोन्स पेश किए हैं. वीवो भारत में जल्द ही कम कीमत में धमाकेदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. बता दें, वीवो ने चीन में Vivo Y73t स्मार्टफोन लॉन्च किया था, जो तगड़ी बैटरी के साथ आता है.


मार्केट में आज-कल 5000mAh बैटरी वाले फोन आ रहे हैं. लेकिन चीन में 6000mAh बैटरी वाले फोन ने धमाल मचा डाला है. अब इसको जल्द ही भारत में लॉन्च होने की खबर है. फोन पहले ही चीन में लॉन्च हो चुका है. ऐसे में इसके फीचर्स और कीमत हमारे सामने है. 


Vivo Y73t Launch Date


Vivo Y73t को चीन में इसी साल सितंबर के आखिर में लॉन्च किया गया था. pricebaba के पेज के मुताबिक, फोन दिसंबर 2022 के आखिर में लॉन्च हो सकता है. यह भी हो सकता है कि इस स्मार्टफोन को किसी और मॉडल नेम के साथ पेश किया जाए. फिलहाल कंपनी ने ऑफिशियली नहीं बताया है कि इसको भारत में कब लॉन्च किया जाएगा. 

Vivo Y73t Price In India


चीन में Vivo Y73t को तीन वैरिएंट (8GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम +256GB स्टोरेज) में लॉन्च किया गया है,  जिनकी कीमत क्रमश: 1,399 युआन (लगभग 15,827 रुपये), 1,599 युआन (लगभग 18,000 रुपये) और 1799 युआन (लगभग 20,340 रुपये) है. उम्मीद है कि चीन में जो फोन लॉन्च हुआ है, उसी फीचर्स के साथ फोन को भारत में लाया जाएगा. आइए जानते हैं चीन में लॉन्च हुए Vivo Y73t में क्या फीचर्स मिलते हैं.


Vivo Y73t Specifications 


फोन में 6.58 इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जो 2408×1080 पिक्सल का रिजॉल्यूशन देगा. फोन में 60hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा. फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 700 चिप द्वारा संचालित होगा. स्टोर बढ़ाने के लिए फोन में माइक्रोएसडी स्लॉट भी मिलेगा, जिससे फोन की स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है


Vivo Y73t Camera & Battery


Vivo Y73t में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी और 2MP का मैक्रो लेंस मिलेगा. सामने की तरफ 8MP का सेल्फी शूटर मिलेगा. बैटरी की बात करें तो जैसा कि ऊपर बताया गया है कि फोन में 6000mAh की बैटरी मिलेगी, जिसमें 44W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा.