सिंगल चार्ज में देगी 181 k/m किलोमीटर तक की रेंज जानिए बुकिंग से लेकर पूरी प्रोसेस
Mhara Hariyana News :ब्यूरो : क्या आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाह रहे हैं तो कंपनी आज यानी 1 सितंबर से एक बार फिर S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की Booking window open कर रही है। अब इसकी शुरुआती कीमत 99,999 रुपए है।
इस e-scooter को खरीदने वाले ग्राहक कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं। ग्राहकों को इसके लिए 499 रुपए का टोकन अमाउंट देना होगा। Ola E-scooter की S1 प्रो मॉडल भी उपलब्ध है। वहीं, कंपनी ने 15 अगस्त को इसका नया फ्रीडम मॉडल भी लॉन्च किया है। ओला स्कूटर की रेंज 181Km तक है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 116km/h है।
जानिए Ola Electric Scooter की बुकिंग प्रोसेस :
रिवर्स मोड भी मिलेगा :
स्कूटर में रिवर्स मोड भी मिलेगा। इसकी मदद से गाड़ी को पार्किंग में लगाने में आसानी होगी। यदि किसी चढ़ाई वाली जगह पर स्कूटर को रोकना पड़ता है, तब मोटर उसे जगह पर रोककर रखेगी। यानी राइडर को स्पीड देने या उसे मेंटेंन करने की जरूरत नहीं होगी। इसमें क्रूज कंट्रोल मिलेगा, इससे स्कूटर को एक ही स्पीड में चला पाएंगे। इसके फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक मिलेंगे। फ्रंट में मोनोशॉकर्स मिलेंगे।
E-scooter के जिस मॉडल को बुक करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करके रिजर्व के ऑप्शन से आगे बढ़ें।
अब आपको अपने शहर या एरिया का पिनकोड डालना होगा।
अगली विंडो पर आपको अपने फोन नंबर के साथ अन्य जानकारियां देकर बुकिंग प्रोसेस पर जाना होगा।
अब आपके सामने पेमेंट का ऑप्शन आ जाएगा। आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, UPI अकाउंट, नेट बैंकिंग से पेमेंट कर सकते हैं।
बुकिंग प्रोसेस पूरी होने के बाद कंपनी इसकी डिलीवरी के लिए आपसे खुद संपर्क करेगी।
जानिए ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स और स्पीड :
ओला ने S1 स्कूटर में 8.5 किलोवॉट पीक पावर जनरेट करने वाली मोटर लगाई गई है। इस मोटर को 3.9 किलोवॉट कैपेसिटी वाली बैटरी से जोड़ा गया है। ये 0 से 40 किलोमीटर की स्पीड सिर्फ 3 सेकेंड में पकड़ लेता है। इसकी टॉप स्पीड 115 किमी प्रति घंटा है। सिंगल चार्ज पर ये 181 किमी तक की रेंज देता है। इसमें राइडिंग के लिए नॉर्मेल, स्पोर्ट और हाइपर मोड मिलते हैं।
6 घंटे में फुल चार्ज :
स्कूटर के साथ कंपनी 750 वॉट का पोर्टेबल चार्जर देगी। इसकी मदद से बैटरी 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी। वहीं, ओला के हाइपरचार्जर स्टेशन पर 18 मिनट में 50% बैटरी चार्ज करा सकते हैं।
7-इंच का display मिलेगा :
ओला ने इस स्कूटर में 7-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया है, जो मूव ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। डिस्प्ले काफी शार्प और ब्राइट है। ये वाटर और डस्टप्रूफ है। इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3GB रैम के साथ चिपसेट दिया है। ये 4G, वाईफाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।
स्कूटर के साथ कोई चाबी नहीं मिलेगी :
स्कूटर के साथ कंपनी चाबी नहीं दे रही है। आप इसे स्मार्टफोन ऐप और स्क्रीन की मदद से लॉक-अनलॉक कर पाएंगे। इसमें सेंसर दिए हैं, जिससे आप जैसे ही स्कूटर के पास आएंगे स्कूटर नाम के साथ हाय करेगा और दूर जाने पर नाम के साथ बाय करेगा।
स्कूटर का speedometer बदल पाएंगे :
इसके डिस्प्ले में जो स्पीडोमीटर मिलेगा, उसमें कई तरह के फेस मिलेंगे। जैसे आप डिजिटल मीटर, पुराने गाड़ी जैसा मीटर या दूसरा फॉर्मेट चुन पाएंगे। खास बात है कि आप जैसा मीटर सिलेक्ट करेंगे स्कूटर से उसी तरह का साउंड आएगा।
फैमिली में बर्स के लिए स्पीड तय कर पाएंगे :
यूजर डैशबोर्ड को अपने हिसाब से एडिट भी कर पाएगा। इसमें नेविगेशन, स्पीडोमीटर, म्यूजिक जैसी अलग-अलग चीजों को कस्टमाइज कर पाएंगे। आप अपने फैमिली मेंबर्स के हिसाब से स्कूटर की स्पीड लिमिट तय कर सकते हैं।
voice command को भी फॉलो करेगी :
ये वॉइस कमांड से कंट्रोल होगा। इसके लिए यूजर को Hi ओला कहकर कमांड देनी होगी। जैसे, Hi ओला प्ले सम म्यूजिक कमांड देने पर गाना प्ले हो जाएगा। इन्क्रीज वॉल्यूम की कमांड देने पर आवाज बढ़ जाएगी। म्यूजिक के लिए इसमें बिल्ट-इन स्पीकर दिया है।
कॉल अटैंड कर पाएंगे :
यदि राइडिंग के दौरान किसी का कॉल आता है तब आप स्क्रीन पर टैप करके उसे अटैंड कर पाएंगे। इसके लिए फोन को निकालने की जरूरत नहीं होगी। इस काम को वॉइस कमांड के जरिए भी कर पाएंगे।