logo

क्या Tata की ये गाड़ी होगी देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी? अगले साल होने वाली है लॉन्च

Will this Tata vehicle be the country's cheapest electric SUV? Will be launched next year
 
क्या Tata की ये गाड़ी होगी देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी? अगले साल होने वाली है लॉन्च

Tata Punch EV Launch: भारत में Tata Motors सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली कंपनी है. कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में Nexon EV से शुरुआत की थी. इसके बाद Tigor EV और Tiago EV मॉडल्स भी लॉन्च किए. अब कंपनी ईवी लाइनअप में टाटा पंच का इलेक्ट्रिक वर्जन शामिल करने की तैयारी कर रही है. ऑटो कंपनी अगले साल Punch EV को भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अपकमिंग कार देश की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक एसयूवी हो सकती है. 2023 में नई इलेक्ट्रिक कार की बिक्री चालू होने का अनुमान है.


इलेक्ट्रिक व्हीकल की यात्रा में टाटा मोटर्स आगे बढ़ते हुए कई मॉडल्स के इलेक्ट्रिक वर्जन पेश कर सकती है. इस फेहरिस्त में टाटा पंच का भी नाम सामने आया है. इसके डिजाइन की बात करें, तो अपकमिंग टाटा पंच ईवी का लुक टाटा पंच के फ्यूल बेस्ड मॉडल की तरह हो सकता है. हालांकि, इलेक्ट्रिक वर्जन को अलग दिखाने के लिए कुछ बदलाव भी किए जा सकते हैं.

Punch EV: मिलेंगे ज्यादा फीचर्स
कंपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत की रेंज को टियागो ईवी और नेक्सॉन ईवी के बीच रख सकती है. अगर ऐसा होता है तो यह कार देश में सबसे किफायती इलेक्ट्रिक एसयूवी बन जाएगी. टाटा पंच के पेट्रोल वर्जन के मुकाबले टाटा पंच के अपकमिंग इलेक्ट्रिक वर्जन में ज्यादा फीचर्स मिलने की उम्मीद है. आगे हम देखेंगे कि टाटा पंच ईवी की बैटरी और रेंज की संभावित डिटेल्स कैसी हो सकती है.

Punch EV: दौड़ेगी 300 km
टाटा पंच ईवी कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी जो ALFA प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार को पावर देने के लिए 25 kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है. एक बार फुल चार्ज होने पर यह कार संभावित तौर पर 250 से 300 किलोमीटर का सफर तय करेगी. इसके अलावा नई इलेक्ट्रिक एसयूवी में फास्ट चार्जिंग कैपेबिलिटी भी मिलने की उम्मीद है.


Punch EV: संभावित कीमत
टाटा की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार की संभावित एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रुपए से शुरू हो सकती है. इसके लॉन्च के बाद ये कार भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी बन जाएगी. भारतीय बाजार में टाटा पंच ईवी की सीधी टक्कर किसी भी कार से नहीं होगी. हालांकि, नई इलेक्ट्रिक कार कुछ हद तक नेक्सॉन ईवी और Mahindra XUV400 EV को टक्कर देगी.