logo

Ambani Vs Musk: मुकेश अंबानी और एलन मस्क में छिड़ेगा ‘ट्रेड वॉर’? दो अरबपतियों में से किसका होगा राज

 
Ambani Vs Musk: मुकेश अंबानी और एलन मस्क में छिड़ेगा ‘ट्रेड वॉर’? दो अरबपतियों में से किसका होगा राज


भारत का मार्केट अब अरबपतियों के ‘ट्रेड वॉर’ का नया ठिकाना बन सकता है. इसमें एक तरफ होंगे एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, तो दूसरा खेमा होगा दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपतियों में शामिल टेस्ला और ट्विटर के मालिक एलन मस्क. अरे नहीं-नहीं, ये दोनों हकीकत में कोई युद्ध करने नहीं जा रहे हैं. लेकिन बहुत जल्द ये दोनों मार्केट में वर्चस्व स्थापित करने के लिए टकरा सकते हैं.

Elon Musk, mukesh ambani, reliance jio, Starlink


हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान एलन मस्क से मुलाकात की, उन्हें भारत में टेस्ला का कारखाना लगाने के लिए आमंत्रित किया. इसके बाद एलन मस्क ने भी भारत आने के संकेत दिए, साथ ही बोला कि वह अपने ‘स्टारलिंक’ को भी भारत ला सकते हैं, तो जनाब असली ‘वॉर’ की वजह ये स्टारलिंक ही बनने जा रहा है.

reliance,starlink,elon musk,mukesh ambani,reliance,musk in india,modi,modi us trip,Reliance Jio


जियो के वर्चस्व को चुनौती देगा ‘स्टारलिंक’?
दरअसल एलन मस्क अपने स्टारलिंक सैटेलाइट ब्रॉडबैंड को भारत लाना चाहते हैं. इस तरह वह ब्रॉडबैंड को गांव-गांव तक पहुंचाना चाहते हैं. लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया कि उनके इस कदम से सरकार के सैटेलाइट ब्रॉडबैंड स्पेक्ट्रम नीलामी पर क्या असर पड़ेगा, और इसका मुकेश अंबानी के रिलायंस जियो पर कितना असर होगा? स्टारलिंक के भारत आने का प्रतिरोध मुकेश अंबानी कर सकते हैं, वजह वह भारत के टेलीकॉम और ब्रॉडबैंड मार्केट में दबदबा रखने वाली ‘रिलायंस जियो’ के मालिक हैं.