logo

Engineer का कमाल, बना दी बिना 'पहियों' वाली Cycle

 
Engineer का कमाल, बना दी बिना 'पहियों' वाली Cycle

Mhara Hariyana News, Jaipur

'Cycle', जिसे अंग्रेजी भाषा में 'Bicycle' भी कहा जाता है, यातायात के संसाधनों में सबसे प्रमुख और किफायती साधन माना जाता है। लेकिन क्या आपने कभी ऐसी Cycle की कल्पना की है जिसमें पहिए ही न हों! 
आपको यह पढ़कर थोड़ा अटपटा लग सकता है कि, भला बिना पहियों की Cycle कैसी होगी? लेकिन एक Engineer ने अपने नए जुगाड़ से तकरीबन Cycle की परिभाषा को ही बदल कर रख दिया है और एक ऐसी Cycle का निर्माण किया है जिसमें पहिए ही नहीं हैं। 

आमतौर पर किसी भी Cycle में दो पहिए, एक फ्रेम, एक सीट, पैडल और हैंडलबार होता है। इसमें भी सबकुछ है, बस नहीं है तो।।। 'पहिया'! आपको चौकोर और तिकोने पहियों वाली Cycle याद होगी ही, जिसके बारे में हमने अपने पूर्व की रिपोर्टों में बताया था। अब उसी Engineer और यूट्यूबर सर्गी गोर्डियेव ने व्हीललेस (Wheeles Bicycle) Cycle को तैयार किया है। 
      
सर्गी गोर्डियेव अपने कल्पना के आधार पर अलग-अलग तरह के Cycle बनाते रहते हैं और इन Cycleों के निर्माण की पूरी प्रक्रिया हो यूट्यूब पर भी अपलोड करते हैं। इस बार उन्होनें जो बिना पहियों वाली Cycle बनाई है उनकी तकनीक भी काफी हद पिछली बार बनाए चौकोर व्हील वाले Cycle पर ही बेस्ड है। जो कि रबर बेल्ट पर आगे बढ़ती है।

कैसी बनाई बिना पहियों वाली Cycle: 
हालाँकि इस Cycle में पहिए नहीं हैं, फिर भी यह घूमने वाले कंपोनेंट्स पर निर्भर है जो इसे आगे बढ़ाने में मदद करते हैं। इसमें व्हील बेल्ट के दो सेट का इस्तेमाल किया गया है। Engineer ने रेगुलर Cycle के चेन पर टायर के छोटे-छोटे टुकड़े काटकर लगाए हैं, जो कि बिल्कुल आर्मी टैंक्स में इस्तेमाल किए जाने वाले व्हील बेल्ट की याद दिलाता है। इस चेन-रबर बेल्ट को एक मैटल फ्रेम पर लगाया गया है, जिसमें पहले से ही गियर्स लगाए गए हैं।

पैडल मारने पर जैसे-जैसे गियर्स घूमते हैं ठीक वैसे ही ये रबर-बेल्ट भी घूमता है और Cycle आगे बढ़ती है। इस Cycle को किसी आम Cycle की ही तरह चलाया जा सकता है। हालांकि इसकी स्पीड रेगुलर Cycle जितनी तेज नहीं है, लेकिन इस Cycle के पहियों के पंचर का डर नहीं है। आप नीचे वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से Engineer से ये Cycle तैयार की है।