logo

Maruti Brezza ने फीका किया Tata Nexon का रंग, SUV ने दी ऐसे पटखनी

Maruti Brezza fades the color of Tata Nexon
 
Maruti Brezza ने फीका किया Tata Nexon का रंग, SUV ने दी ऐसे पटखनी


Best Selling SUV in India: फरवरी 2023 में बिकी कारों के आंकड़े सामने आ गए हैं. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी Maruti Suzuki ने एक बार फिर अपना दम दिखाया है. पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारों में से 7 कारें मारुति सुजुकी की हैं. दिलचस्प बात यह है कि मारुति ने एसयूवी सेगमेंट की टॉप कार Tata Nexon को बड़ा झटका दिया है. जी हां, फरवरी में नेक्सन को पछाड़कर Maruti Brezza देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बन गई है. आगे आप भारत की टॉप 10 कारों की लिस्ट देख सकते हैं.


पिछले महीने मारुति सुजुकी की फ्लैगशिप एसयूवी Grand Vitara ने भी Kia Seltos से अच्छा प्रदर्शन किया है. इससे संकेत मिलता है कि एसयूवी सेगमेंट में मारुति की कारों को बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है. फरवरी 2023 में बिकी टॉप 10 कारों की लिस्ट यहां देखें.


Top 10 Cars in India
Maruti Suzuki Baleno: मारुति बलेनो इंडिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. प्रीमियम हैचबैक के नए वर्जन को काफी पसंद किया जा रहा है. फरवरी 2023 इसकी कुल 18,592 यूनिट की बिक्री हुई है.


Maruti Suzuki Swift: इंडिया की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का

नाम मारुति सुजुकी स्विफ्ट है. यह कार लगातार अच्छी बिक्री कर रही है. पिछले महीने कंपनी ने इसकी कुल 18,412 यूनिट बेची हैं
Maruti Suzuki Alto: मारुति की सबसे छोटी कार ऑल्टो लंबे समय तक देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. इसका कार जलवा आज भी कायम है. पिछले महीने इसकी कुल 18.114 यूनिट की बिक्री हुई है.


Maruti Suzuki WagonR: पिछले साल न्यू जेनरेशन वैगनआर मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी थी. इस बार भी ये मॉडल टॉप 5 कार में शामिल है. फरवरी 2023 में इस कार की 18,114 यूनिट बेची गई हैं.


Maruti Suzuki Dzire: टॉप 10 कारों की लिस्ट में मारुति डिजायर इकलौती सेडान कार है. होंडा अमेज और हुंडई ऑरा जैसी कारों को टक्कर देने वाली डिजायर की पिछले महीने 16,889 यूनिट बिकी हैं.


Maruti Suzuki Brezza: छठे नंबर पर मौजूद मारुति ब्रेजा बिक्री के मामले में इंडिया की नंबर 1 एसयूवी बन गई है. ब्रेजा ने पिछले महीने एक बार फिर से पहले नंबर पर कब्जा जमाया है. फरवरी में इसकी 15,787 यूनिट की बिक्री हुई है.


Tata Nexon: ब्रेजा से झटका खाने के बाद भी टाटा नेक्सन अच्छी बिक्री करने में कामयाब रही. टाटा की बेस्ट सेलिंग एसयूवी की पिछले महीने 13,914 यूनिट की बिक्री हुई है. ये कार अभी भी लोगो की पसंदीदा एसयूवी में से एक है.


Maruti Suzuki Eeco: मारुति इको एक बार फिर लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली कार साबित हुई. फीचर्स के मामले में कमतर इको देश की 8वीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. फरवरी 2023 में इसकी 11,352 यूनिट बिकी हैं.


Tata Punch: पंच टाटा की सबसे छोटी एसयूवी है, और कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. पिछले महीने इस कार की 11,169 यूनिट की सेल हुई है. टाटा का ये मॉडल कस्टमर्स के बीच काफी लोकप्रिय है.


Hyundai Creta: हुंडई की फ्लैगशिप एसयूवी क्रेटा कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में लीड कर रही है. इंडिया की 10वीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार की पिछले महीने 10,421 यूनिट बेची गई हैं.