logo

Creta का हुआ खत्म मार्केट में Maruti ने लांच की धांसू गाडी , दमदार फीचर्स और धाकड़ इंजन, देखे कीमत

 
Creta का हुआ खत्म मार्केट में Maruti ने लांच की धांसू गाडी , दमदार फीचर्स और धाकड़ इंजन, देखे कीमत

New Delhi: भारतीय ऑटो बाजार में आकर्षक लुक वाली कारों का क्रेज दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में भारतीय बाजार में अपने ग्राहकों को सस्ते बजट रेंज में प्रीमियम क्वालिटी कारों का लाभ देने के लिए मारुति कंपनी ने हाल ही में अपनी Maruti Suzuki Fronx Suv लॉन्च की है, जिसमें कंपनी ने कई प्रीमियम फीचर्स और शक्तिशाली इंजन देखने को मिल जाता है । आइये जानते हैं इस कार के बारे में।

Maruti Suzuki Fronx SUV-

Maruti suzuki fronx suv price on road
Maruti suzuki fronx suv price in india
Maruti suzuki fronx suv price
Maruti suzuki fronx suv mileage
maruti suzuki fronx price on road
maruti suzuki fronx top model price
maruti fronx price mileage

Maruti Suzuki Fronx SUV लक्ज़री लुक और कलर ऑप्शन
Maruti Suzuki Fronx Suv में लक्ज़री लुक देखने को मिलता है। इस कार में एयरोडायनामिक सिल्हूट और नेक्स्टवेव ग्रिल भी होगी, जो नई मारुति कार को स्टाइलिश लुक देगी। इसमें आपको ऑपुलेंट रेड, ऑपुलेंट रेड विद ब्लैक, स्प्लेंडिड सिल्वर विद ब्लैक रूफ, ग्रैंड्योर ग्रे, अर्थन ब्राउन, ब्लूश ब्लैक, नेक्सा ब्लू और स्प्लेंडर सिल्वर जैसे बेहतरीन कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे।

Maruti suzuki fronx features-

Maruti suzuki fronx features and price in india
maruti fronx ground clearance
maruti suzuki fronx sigma on road price
maruti fronx mileage
maruti fronx weight in kg
maruti suzuki fronx on road price
maruti fronx length in feet

Maruti Suzuki Fronx SUV दनादन फीचर्स
Maruti Suzuki Fronx Suv में दनादन फीचर्स मिलते है।Maruti Suzuki Fronx एसयूवी में आपको वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज़ कंट्रोल और ऑटो क्लाइमेट के साथ 9 inches का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा।

Maruti Suzuki Fronx एसयूवी में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल-होल्ड असिस्ट, एक 360-डिग्री कैमरा, आईएस ओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और ईबीडी के साथ एबीएस जैसे दनादन फीचर्स देखने को मिल जाते है।

Maruti Suzuki Fronx SUV पॉवरफुल इंजन
Maruti Suzuki Fronx suv में पॉवरफुल इंजन दिया गया है। इस कार को दो इंजन विकल्प के साथ बाजार में पेश किया है, जिसमें पहला इंजन 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड इंजन है, जो 100 bhp की पावर और 148 Nm का टॉर्क देता है, जो कि 5- है।

इसमें स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प है और 90 bhp पावर और 113 Nm टॉर्क पैदा करने वाला 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन शामिल है। इसके 1.2 लीटर इंजन में सीएनजी विकल्प भी उपलब्ध है।

Maruti Suzuki Fronx SUV जबरदस्त माइलेज
Maruti Suzuki Fronx SUV के जबरदस्त माइलेज की बात करें तो Maruti Suzuki Fronx एसयूवी में आपको 1.2 लीटर इंजन आपको सीएनजी में 30 किमी/किलोग्राम का माइलेज देता है। वहीं, इसका 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड इंजन 20 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है।

Maruti Suzuki Fronx SUV कीमत
Maruti Suzuki Fronx SUV के कीमत के बारे में बताया जाये तो कंपनी ने इस कार को 7.46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से लेकर 13.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक बाजार में उतारा है। इसके मुकाबले की बात करें तो इसका मुकाबला टाटा नेक्सॉन, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू आदि कारों से है।