दमदार गाड़ी, जबरदस्त माइलेज : मारुति ने ₹9.14 लाख कीमत में लॉन्च की सीएनजी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी, एक किलो सीएनजी में 25.51 किमी चलेगी
Mhara Hariyana News, New Delhi
Maruti सुजुकी ने अपनी सबसे पॉपुलर एसयूवी ब्रेजा का सीएनजी ब्रेजा एस-सीएनजी वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है। यह कार देश की पहली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है जो फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट से लैस है। कंपनी का दावा है कि ये कार सीएनजी फ्यूल पर 25.51 किमी/किलो का माइलेज देगी।
कंपनी ने नई मारुति सुजुकी ब्रेजा एस्-सीएनजी को 4 वैरिएंट में 9.14 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। कार की बुकिंग शुरू हो चुकी है, ग्राहक इसे 25,000 की टोकन राशि देकर बुक कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कंपनी Car की Delivery तीन से चार महीनों में शुरू कर सकती है। ब्रेजा सीएनजी को मारुति ने सबसे पहले दिल्ली में हुए Auto एक्सपो-2023 में अनवील किया था।
ब्रेजा एस्-सीएनजी : इंजन और कलर ऑप्शन
ब्रेजा एस्-सीएनजी में पेट्रोल वैरिएंट की तरह ही के-सीरीज का 1.5 लीटर डुअल जेट, डुअल वीवीटी बाई-फ्यूल इंजन दिया गया है। ये इंजन सीएनजी मोड पर 87.7 पीएस की पावर और 121.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है, वहीं पेट्रोल मोड पर 100.6 पीएस का मैक्सिमम पावर और 136.5एनएम का टॉर्क जनरेटक करता है।
इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक (एएमटी) गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। ब्रेजा एस्-सीएनजी स्प्लेंडिड सिल्वर, सिजलिंग रेड, एक्ज्यूबेरेंट ब्लू, पियर्ल आर्कटिक वाइट और मेग्मा ग्रे कलर ऑप्शन के साथ आती है।
ब्रेजा एस्-सीएनजी : हाई-टेक फीचर्स
मारुति ब्रेजा कई हाई-टेक फीचर्स के साथ आती है। इनमें एंड्रॉयड ऑटो, एपल कार प्ले के साथ 9.0 इंच का बड़ा स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। ऐप सपोर्ट के जरिए 40 से ज्यादा कनेक्टेड फंक्शन भी दिए गए हैं। हाई-टेक फीचर्स में एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, एक हेड-अप डिस्प्ले (एचयूडी), 6 एयरबैग, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा जैसे एडवान्स्ड फीचर भी मिलते हैं।
एक्सटीरियर डिजाइन
इस एसयूवी में नया डिजाइन किया गया ग्रिल, ट्विन सी-आकार के एलईडी डीआरएल हैं। वहीं नए ऑल-एलईडी हेडलैंप, स्किड प्लेट के साथ अपडेटेड फ्रंट और रियर बंपर, नए ड्यूल-टोन अलॉय व्हील और एलईडी टेललैंप भी हैं।