Realme को पटख़ने आया Motorola का नया 5G स्मार्टफोन, होंगे शानदार फीचर्स और कीमत है लाजवाब
New Delhi: Vivo और Realme को पटखनी देने के लिए Motorola लेकर आया नए जनरेशन का धाकड़ 5G स्मार्टफोन ,बाजारों में आये दिन विभिन्न कंपनियां अपने मोबाइल फोन के नये मॉडल्स लॉन्च करने में व्यस्त है। ऐसे में इंसान कंफ्यूज हो जाता है कि कौन सा फोन खरीदना सही होगा। खास कर जब बजट कम हो, तो ये कंफ्यूजन और भी ज्यादा हो जाता है। आपकी इसी टेंशन को काम करने के लिए हम आपको बता रहे है मोटो e32s स्मार्टफोन के बाटे में बता रहे है जो बजट में भी काम है और सस्ता है।
Motorola e32s price in india flipkart, Motorola e32s price in india, Motorola e32s amazon, motorola e32s 5g, Motorola e32s price, Motorola e32s launch date in india, motorola e32s 4 64, motorola e32s review,
Motorola e32s न्यू जनरेशन के फीचर्स
Moto का धाकड़ फ़ोन में आपको देखने को मिलेगा की 90 Hz रिफ्रेश रेट 6.50-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है, जो 268 पिक्सल प्रति इंच (ppi) के पिक्सेल डेनसिटी और 720×1600 पिक्सल (HD+) के रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है। इसके ऑपरेटिंग प्रोसेसर की बात करे तो यह 20:9. Motorola Moto E32s 1.8GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G37 प्रोसेसर द्वाराकाम करता हैजो बहुत ही समूत वर्किंग देने वाला है जिसमें 1.8GHz पर क्लॉक किए गए 4 कोर और 2.3GHz पर क्लॉक किए गए 4 कोर हैं। यह फोन 3GB, 4GB RAM के साथ आता है। Motorola E32s Android 12 चलाता है और यह 5000mAh की बैटरी की लॉन्ग लाइफ सर्विस प्रोवाइड करता है।
Motorola e32s का लुक एंड डिज़ाइन
इसके लुक एंड डिज़ाइन की बात करे तो मोटो E32s में बैक साइड में आपको ट्रिपल कैमरा का सेटअप देखने को मिलता है, जिसमें 16-मेगापिक्सल (f/2.2, 1.0-माइक्रोन) प्राइमरी कैमरा है; 2-मेगापिक्सल (f/2.4, 1.75-माइक्रोन) कैमरा और 2-मेगापिक्सल (f/2.4, 1.75-माइक्रोन) कैमरा है। रियर कैमरा सेटअप में ऑटोफोकस है। इसमें सेल्फी के लिए सिंगल फ्रंट कैमरा सेटअप है, जिसमें f/2.0 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल सेंसर और 1.12-माइक्रोन का पिक्सल साइज है।
Motorola e32s का स्टोरेज फीचर्स
इस नई न्यू जनरेशन के Motorola Moto E32s Android 12 के ऑपेरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और इस धाकड़ फ़ोन में आपको स्टोरेज के लिए 32GB, 64GB इनबिल्ट स्टोरेज का पैक करता है, जिसे एक समर्पित स्लॉट के साथ माइक्रोएसडी कार्ड (1000GB तक) के माध्यम से बढ़ाया जा सकता है। Motorola Moto E32s एक डुअल-सिम (GSM और GSM) मोबाइल है जो नैनो-सिम और नैनो-सिम कार्ड एक्सेप्ट करता है। Motorola Moto E32s का माप 163.95 x 74.94 x 8.49mm (ऊंचाई x चौड़ाई x मोटाई) है और वजन 185.00 ग्राम है। इसे मिस्टी सिल्वर और स्लेट ग्रे रंगों में लॉन्च किया गया था।
Motorola e32s की कीमत
आपको बता दे की इस स्मार्ट फ़ोन की कीमत वाकई में बहुत काम और आपके बजट में होने वाली है , आज की डेट में फ्लिपकार्ट पर ये फोन भारत में 8499 रूपये पर उपलब्ध है।