logo

Motorola का सबसे पतला और सस्ता वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन, इसमें मिलता है 50MP कैमरा और ढेर सारे दमदार फीचर्स

 
Motorola का सबसे पतला और सस्ता वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन, इसमें मिलता है 50MP कैमरा और ढेर सारे दमदार फीचर्स

New Delhi : मोटोरोला के फैन हैं, तो फ्लिपकार्ट की मंथ एंड मोबाइल्स फेस्ट सेल आपके लिए ही है। 29 फरवरी तक चलने वाली इस बंपर सेल में आप मोटोरोला के सबसे हल्के 5G वॉटरप्रूफ फोन- Motorola Edge 40 Neo को बंपर डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।

सेल में 6000mAh बैटरी वाला कंपनी का लेटेस्ट फोन Moto G24 Power भी कैशबैक और डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट की डील में 50MP कैमरे वाला मोटो G34 5G भी सस्ते दाम में खरीदा जा सकता है।

सेल में इन फोन पर शानदार एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। तो आइए डीटेल में जानते हैं इन फोन पर मिल रही डील के बारे में।

मोटोरोला एज 40 नियो

12जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 24,999 रुपये है। सेल में आप इस फोन बैंक ऑफर में 750 रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं।

फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड होल्डर्स को फोन की खरीद पर 5 पर्सेंट का कैशबैक भी मिलेगा। फोन पर 24,200 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। फोन पर दिया जा रहा एक्सचेंज बोनस आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। 

फीचर्स की बात करें तो यह दुनिया का सबसे हल्का 5G फोन है, जो अंडरवॉटर प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन में दिया गया डिस्प्ले 6.55 इंच का है। यह फुल एचडी+ डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।

फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल और फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। फोन की बैटरी 5000mAh की है। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7030 प्रोसेसर पर काम करता है।  


मोटोरोला G34 5G 

कंपनी का यह फोन सेल में 11,999 रुपये का मिल रहा है। 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन पर 5 पर्सेंट का कैशबैक दिया जा रहा है। इस कैशबैक के लिए आपको फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से से पेमेंट करना होगा। फोन पर तगड़ा एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।

फीचर्स की बात करें तो फोन में आपको 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले देखने को मिलेगा। यह फोन स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर पर काम करता है। इसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है।

मोटो G24 पावर

8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 8,999 रुपये है। सेल में फोन खरीदने के लिए अगर आप यूपीआई करते हैं,

तो आपको 1 हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को कंपनी 5 पर्सेंट का कैशबैक भी दे रही है। एक्सचेंज ऑफर में फोन 8,450 रुपये तक सस्ता हो सकता है।

ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। फोन में कंपनी 6000mAh की बैटरी दे रही है।

प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको मीडियाटेक हीलियो G85 देखने को मिलेगा। फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।