logo

OnePlus 11 5G Festival Sale: कीमत में सस्ता मिल रहा OnePlus का ये बेहतरीन स्मार्टफोन! इसमें मिलेगा 16GB RAM / 100W चार्जर

 
OnePlus 11 5G Festival Sale: कीमत में सस्ता मिल रहा OnePlus का ये बेहतरीन स्मार्टफोन! इसमें मिलेगा 16GB RAM / 100W चार्जर

New Delhi: वनप्लस कंपनी के स्मार्टफोन की जितनी भी तारीफ की जाए उतनी कम है, क्योकि वनप्लस के फोन में फीचर्स क्वालिटी काफी अलग किस्म की मिल जाती है। आज हम वनप्लस के ऐसे तगड़े फोन के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो फीचर्स के मामले में काफी जबर्दस्त है और यह अभी के समय में काफी सस्ता मिल रहा है।

OnePlus 11 5G स्मार्टफोन त्यौहारी सीजन में मात्र 9999 में मिल रहा है जो बड़े ऑफर के साथ आमेजन पर आया है। इसकी सेल कुछ ही दिनों तक है और इसके लिए आपको एक्सचेंज बोनस का लाभ लेना होगा। फोन रैम और स्टोरेज के हिसाब से दो वेरिएंट में आ रहा है दोनों वेरिएंट पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। आइए जानते हैं एक्सचेंज ऑफर के बारे में आगे।

स्मार्टफोन पर ऐसे मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट
वनप्लस कंपनी का OnePlus 11 5G में 16जीबी रैम और 256जीबी का स्टोरेज है जो 61,999 में मिलेगा। आमेजन पर इस स्मार्टफोन पर 2000 रूपए का कूपन ऑफर है, लेकिन सबसे खास बात यह है कि फोन 50 हजार रूपए तक के एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। यानि आपको इस डिस्काउंट के लिए पुराना फोन एक्सचेंज करना होगा तब आप इसका लाभ ले सकोगे।

OnePlus 11 5G Festival Sale: स्मार्टफोन में ये हैं धांसू स्पेसिफिकेशन
वनप्लस कंपनी के इस डिस्काउंट वाले फोन के फीचर्स क्वालिटी के बारे में जाने तो इसमें दो वेरिएंट है पहला 8जीबी प्लस 128जीबी रैम और दूसरा 16जीबी रैम प्लस 256जीबी स्टोरेज के साथ आ रहा है। स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राईमरी कैमरा और 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में 5000एमएएच का पॉवरफुल बैटरी बैकअप दिया गया है। amazon great indian festival sale 2023,iphone deals,oneplus 11,OnePlus 11 5G,OnePlus 11 5G Festival Sale,oneplus 11 5g price in amazon sale,oneplus 11 camera,oneplus 11 camera test,oneplus 11 gaming,oneplus 11 hands on,oneplus 11 launch date,oneplus 11 price,oneplus 11 pro,oneplus 11 pro camera,oneplus 11 pro review,oneplus 11 pro unboxing,oneplus 11 release date,oneplus 11 review,oneplus 11 series,oneplus 11 specs,oneplus 11 unboxing,oneplus 11 vs,phone deals