logo

Oppo A59 5G: ओप्पो का शानदार स्मार्टफोन, कैमरा फोटोशूट के साथ कमाल के फीचर्स, जानें फीचर्स

 
Oppo A59 5G: ओप्पो का शानदार स्मार्टफोन, कैमरा फोटोशूट के साथ कमाल के फीचर्स, जानें फीचर्स

Mhara Hariyan News, New Delhi: ओप्पो कंपनी तकनीकि से जुड़ी एक धमाकेदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी है। ओप्पो कंपनी काफी ग्राहकों की बड़ी पसंद है, ओप्पो ने अभी तक के रिकॉर्ड में जितने भी सीरीज वाले स्मार्टफोन तैयार किये हैं सभी में फीचर्स क्वालिटी बेमिसाल दी है। अगर आप भी एक अच्छा सा नया स्मार्टफोन खरीदने का विचार बना रहे हैं तो हम आपको एक अच्छे बजट और दमदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिसका नाम Oppo A59 5G है।

oppo a59 5g review-
oppo a59 5g price in india
oppo a59 5g price
oppo a59 5g 6gb 128gb
oppo a59 5g 4 128
oppo a59 5g amazon
oppo a59 5g cover
oppo a59 5g specifications

यह स्मार्टफोन ओप्पो ने एक बहुत ही शानदार बजट और अच्छी क्वालिटी वाला लॉन्च किया है। फोन में कैमरा क्वालिटी काफी तगड़ी मिल रही है, यानि आप इस कैमरे से लम्बी दूरी की फोटो को बहुत ही शानदार तरीके से शूट कर सकते हैं। इसी प्रकार फोन में बैटरी और रैम भी दमदार दी गई है। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में।

Oppo A59 5G: ओप्पो में मिल रहे ये धांसू फीचर्स
ओप्पो कंपनी ने अभी तक के रिकॉर्ड में जितनी भी सीरीज वाले फोन लॉन्च किये हैं सभी में फीचर्स क्वालिटी दमदार दी गई है। ओप्पो कंपनी के इस शानदार स्मार्टफोन में 6.65 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मिल रही है, फोन में 90 हर्टज का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसी के साथ ही इसमें 1612X720 पिक्सल का टॉप तरह का रेजॉल्यूशन दिया गया है। फोन एन्ड्रॉयड के वर्जन 13 पर कार्य करता है। यह स्मार्टफोन आप आसानी से कम बजट यानि 13,999 रूपये के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।

Oppo A59 5G: तगड़ी मिल रही रैम और दमदार कैमरा

ओप्पो कंपनी हमेशा से ही अपनी तगड़ी फीचर्स क्वालिटी के लिए सुर्खियों में बनी रहती है। ओप्पो कंपनी के इस स्मार्टफोन में 8जीबी रैम के साथ ही 128जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। जो अपनी निरंतर स्पीड बढ़ाये रखने में काफी कारगर साबित हो रहा है। स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी के बारे में जरा जान लें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सर्पोटेड कैमरा मिल रहा है। स्मार्टफोन में 5000mAh का पॉवरफुल बैटरी बैकअप दिया गया है, साथ में 33W का फास्ट चार्जर भी शामिल है। जो फोन को मिनटों में फुल चार्ज रखने की क्षमता रखता है।