OPPO A79 5G : 5,000mAh की बैटरी और 4 जीबी / 8 जीबी रैम वाला ओप्पो का ये शानदार स्मार्टफोन हुआ लांच! मिलेंगे बेह्तरीन फीचर्स
New Delhi: ओप्पो कंपनी एक नामी तगड़े फीचर्स क्वालिटी वाले स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी है। ओप्पो जैसी कंपनी ने एक से बढ़कर एक फीचर्स क्वालिटी वाले स्मार्टफोन बनाकर तैयार किये हैं। जिन्हें ओप्पो के दीवानों ने दिल से पसंद किये हैं। ओप्पो कंपनी का जब भी कोई नया स्मार्टफोन मोबाइल बाजार में लॉन्च होता है ग्राहकों की मानो बाजार में भीड़ सी उमड़ पड़ती है। अभी हाल में ही एक खबर का खुलासा हुआ है कि ओप्पो कंपनी एक नया धांसू स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है।
जिसका नाम OPPO A79 5G होगा। ओप्पो कंपनी के इस स्मार्टफोन में काफी तगड़ी फीचर्स क्वालिटी होगी। स्मार्टफोन की रैम बेहतरीन स्पीड से भरपूर होगी। इसी के साथ ही इसका कैमरा और बैटरी भी दमदार है। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में।
OPPO A79 5G: ओप्पो स्मार्टफोन में मिल रहे ये दमदार फीचर्स
यह 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 50-मेगापिक्सल (मुख्य) + 2-मेगापिक्सल (गहराई) डुअल-कैमरा सिस्टम से लैस है। A78 ColorOS 13-आधारित Android 13 पर चलता है। OPPO A79 5G में 6.56-इंच IPS LCD पैनल है जो HD+ रिज़ॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और पांडा ग्लास सुरक्षा प्रदान करता है।
Vivo T3 5GTech New: Iphone को धड़ाम से गिराने आया वीवो का धांसू स्मार्टफोन, जानें फीचर्स
यह अन्य सुविधाओं के साथ आता है, जैसे 128 जीबी का अंतर्निर्मित स्टोरेज, एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर। ओप्पो A79 5G डाइमेंशन 700 चिपसेट, 4 जीबी / 8 जीबी रैम और 5,000mAh की बैटरी द्वारा संचालित है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।