logo

Phone Jio 5G – धमाल मचाने आ गया नया Jio 5G स्मार्टफोन, कमाल के हैं फीचर्स

 
Jio Phone 5G – धमाल मचाने आ गया नया Jio 5G स्मार्टफोन, कमाल के हैं फीचर्स

New Delhi: देश में तमाम टेलीकॉम कंपनियां 5जी की लॉन्चिंग के लिए तैयार हैं। जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया तीनों कंपनियों ने 5जी का ट्रायल पूरा कर लिया है और बारी है कमर्शियल लॉन्चिंग की। पिछले साल गूगल की साझेदारी में जियो ने 4जी स्मार्टफोन Jio Phone Next को पेश किया था और अब खबर है कि जियो 5जी फोन की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक Jio Phone 5G को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि जियो ने इशारा किया है कि वह 15 अगस्त के मौके पर 5जी लॉन्च कर सकता है।

जिओ फोन 5G 1500-
जिओ फोन 5g कब मिलेगा?
जिओ 5G मोबाइल कितने रुपए का है
jio 5g phone price 2,500
जिओ फोन 5g की रैम कितनी है?
Jio Phone 5G price 1499
jio phone 5g price 1,499 flipkart
jio 5g phone under 5,000

कब लॉन्च होगा Jio Phone 5G
Jio Phone 5G को लेकर कहा जा रहा है कि इस साल के अंत तक यह फोन लॉन्च होगा। Jio Phone 5G की कीमत 12,000 रुपये के करीब हो सकती है और यदि वास्तव में ऐसा होता है तो यह देश का सबसे 5जी फोन हो सकता है, हालांकि एक अन्य रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि Jio Phone 5G की कीमत महज 2,500 रुपये होगी। ऐसे में यह भी उम्मीद की जा रही है कि Jio Phone 5G एक फीचर फोन होगा। इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि 2,500 रुपये डाउन पेमेंट होगा और बाकी की रकम ईएमआई के जरिए देनी होगी। फोन के साथ कॉलिंग और डाटा जैसी सुविधाएं दी जा सकती हैं।

Jio Phone 5G की संभावित स्पेसिफिकेशन
Jio Phone 5G के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.5 इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिल सकती है जिसका रिजॉल्यूशन 1600×720 पिक्सल होगा। फोन के साथ स्नैपड्रैगन 480 5G प्रोसेसर और 4 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। बता दें कि यह सबसे सस्ता 5जी प्रोसेसर है।

जहां तक कैमरे का सवाल है तो Jio Phone 5G के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो होगा। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। Jio Phone 5G में भी Pragati OS मिल सकता है जो कि Jio Phone Next में है।v