logo

Realme 10 Pro: Realme के सबसे कम कीमत वाला धाकड़ स्मार्टफोन में मिल रहे iPhone जैसे कातिलाना फीचर्स, जानिए कीमत

 
Realme 10 Pro: Realme के सबसे कम कीमत वाला धाकड़  स्मार्टफोन में मिल रहे iPhone जैसे कातिलाना फीचर्स, जानिए कीमत

New Delhi: Realme 10 Pro- रियलमी कंपनी स्मार्टफोन की दुनिया में एक मशहूर कंपनी है। रियलमी ने अभी तक के रिकॉर्ड में जितने भी सीरीज वाले स्मार्टफोन लॉन्च किये हैं सभी में फीचर्स बेमिसाल मिले हैं। अगर आप भी एक सुंदर और तगड़े फीचर्स वाला स्मार्टफोन खरीदने का मन बना चुके हैं तो हम आपको रियलमी कंपनी के ऐसे ही तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिसमें 108 मेगापिक्सल का दमदार कैमरा मिल रहा है, फोन में 8जीबी की फर्राटेदार रैम भी मिल रही है, फोन में 256जीबी का इंटरनल स्टोरेज भी शामिल किया गया है। स्मार्टफोन में पॉवरफुल रैम भी शामिल की गई है। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में डिटेल से।

realme 10 pro-
realme 10 pro price in India- Rs. 18,999

realme 10 pro plus 5g
realme 10 pro 5g
realme 10 pro flipkart
realme 10 pro max
realme 10 pro plus 256gb
realme 10 pro 6gb ram, 128gb

Realme 10 Pro: स्मार्टफोन में तगड़े मिल रहे फीचर्स
रियलमी का Realme 10 Pro स्मार्टफोन एक बेहतरीन फीचर्स क्वालिटी वाला स्मार्टफोन है। इस फोन में कुछ हटके कंपनी ने फीचर्स का मिश्रण किया गया है। स्मार्टफोन में आपको IPS LCD डिस्प्ले के साथ 6.75 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया हुआ है। वहीं स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 1080×2400 Pixel का है। फोन में आपको 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का रियर एवं 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में हाई परफोर्मेंस के लिए ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 695 5जी वाला तगड़ा प्रोसेसर दिया गया है।

Realme 10 Pro: तगड़ी मिल रही रैम और पॉवरफुल बैटरी
रियलमी कंपनी का यह स्मार्टफोन हर प्रकार से फीचर्स मामले में काफी पॉवरफुल है। फोन की रैम क्वालिटी के बारे में जरा सा जिक्र किया जाए तो इसमें आपको 6जीबी रैम के साथ 128जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। दूसरे वेरिएंट में 8जीबी रैम के साथ ही 256जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। स्मार्टफोन की पॉवर क्षमता के बारे में बात करें तो इसमें आपको 5000एमएएच का पॉवरफुल बैटरी बैकअप मिल रहा है, जो काफी लम्बे समय तक फोन को चार्ज रखता है।