Royal Enfield: अब नेपाल और बांग्लादेश में भी बनेंगी बाइक्स, इंटरनेशनल मार्केट में बढ़ेगा दबदबा

इंडिया की दिग्गज टू-व्हीलर मैन्यूफैक्चरर कंपनी Royal Enfield देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी रुतबा बढ़ाने पर तेजी से काम कर रही है. आने वाले समय में कंपनी नेपाल और बांग्लादेश में भी मोटरसाइकिल बनाएगी. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार घरेलू बाइक कंपनी नेपाल और बांग्लादेश में बाइक बनाने के लिए असेंबली प्लांट लगाएगी. इससे कंपनी को ग्लोबल मार्केट शेयर बढ़ाने में मदद मिलेगी.
रॉयल एनफील्ड 40 से ज्यादा देशों में बिजनेस करती है. टू-व्हीलर कंपनी 250cc से लेकर 750cc मिडिटलवेट कैटेगरी में कई शानदार मॉडल्स पेश करती है. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी मौजूदा लाइनअप के साथ आगे बढ़ेगी. वहीं, कुछ नए मॉडल्स भी लॉन्च करने की प्लानिंग चल रही है.
नेपाल और बांग्लादेश से ग्लोबल पहचान
हालांकि, कंपनी ने अपकमिंग बाइक की ज्यादा जानकारी नहीं दी है. रिपोर्ट के मुताबिक रॉयल एनफील्ड के CEO बी गोविंदराजन ने कहा कि कंपनी को लगता है कि उसके लिए काफी संभावनाएं हैं. इसके अलावा जहां कंपनी की मौजूदगी है वहां ज्यादा से ज्यादा मार्केट शेयर जुटा सकती है. नेपाल और बांग्लादेश में नए असेंबली प्लांट बनाना भी कंपनी की ग्लोबल एक्सपेंशन स्ट्रेटेजी का हिस्सा है.
नॉर्थ अमेरिका में बिक्री बढ़ी
फिलहाल कंपनी कानूनी तौर पर इन देशों में पूरी तरह बनी मोटरसाइकिल एक्सपोर्ट नहीं कर सकती है. नेपाल और बांग्लादेश के लोकल पार्टनर्स के साथ मिलकर मोटरसाइकिल बनाने से इस समस्या का हल हो जाएगा. कंपनी ने यह भी जानकारी दी कि नॉर्थ अमेरिकी रीजन में उसके मार्केट शेयर में करीब 8.1 फीसदी का उछाल आया है. यहां कंपनी ने हाल ही में कुछ नई मोटरसाइकिल लॉन्च की हैं.
रॉयल एनफील्ड का इंटरनेशनल रुतबा
कंपनी ने दावा किया कि APAC रीजन में उसका मार्केट शेयर लगभग 9 फीसदी पहुंच गया है जबकि EMEA रीजन में करीब 10 फीसदी का मार्केट शेयर है. रॉयल एनफील्ड ने J सीरीज इंजन के जरिए ये बढ़त हासिल की है जो हाई रिफाइनमेंट के साथ आते हैं. इन इंजन की पावर के साथ मेटियोर, क्लासिक और हंटर जैसी बाइक पेश की गई हैं.
royal enfield, royal enfield classic 350, royal enfield price, royal enfield india, royal enfield meteor 350, royal enfield bullet 350, royal enfield himalayan, royal enfield price in india, nepal, bangladesh, india nepal, india bangladesh, royal enfield nepal, royal enfield bangladesh, nepal news, bangladesh news, रॉयल एनफील्ड, रॉयल एनफील्ड बाइक्स, रॉयल एनफील्ड नेपाल, रॉयल एनफील्ड बांग्लादेश, नेपाल, बांग्लादेश, रॉयल एनफील्ड क्लासिक, रॉयल एनफील्ड बुलेट