Tata Tiago: जबरदस्त सेफ्टी और 26Km का माइलेज! इस किफायती Car को मिले 5 लाख खरीदार
Mhara Hariyana News, New Delhi
इंडियन मार्केट में बजट और एंट्री लेवल Cars की डिमांड हमेशा से रही है, इस सेग्मेंट में मारुति सुजुकी और हुंडई जैसे ब्रांड्स का दबदबा रहा है लेकिन बीते कुछ सालों Tata Motors ने कई बेहतरीन मॉडलों को पेश कर इस सेग्मेंट में भी अपनी पकड़ मजबूत करनी शुरू कर दी है। Tata Motors ने आज घोषणा की है Company की मशहूर हैचबैक Car Tiago ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। Company द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार Tata Motors ने अब तक Tiago के 5 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है।
7 साल पहले लॉन्च हुई थी Car:
Tata Motors ने साल 2016 की शुरुआत में टाटा टिएगो हैचबैक Car को पहली बार भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। तब से लेकर अब तक इस हैचबैक Car के कुल 5 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर ली गई है।
Company का कहना है कि, पिछली एक लाख यूनिट्स की बिक्री बीते 15 महीनों के भीतर दर्ज की गई हैं जो इस Car की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाती हैं। Tata Motors ने गुजरात के साणंद में स्थित अपने प्लांट में इस Car के 5,00,000वीं यूनिट को रोल-आउट किया है।
बाजार में लॉन्च के बाद से ही, टाटा टियागो देश की सबसे सुरक्षित हैचबैक Car के तौर पर तेजी से लोकप्रिय हुई। ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इस Car को 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। एंट्री-लेवल Cars के बीच इसके सेफ़्टी फीचर्स और रेटिंग ने इस Car की बिक्री को बेहतर करने में अहम भूमिका निभाई है।
हाल ही में Company ने Tiago CNG को भी बाजार में लॉन्च किया है, जिसके बाद इस Car की बिक्री और तेजी से बढ़ी है। अब तक सीएनजी सेग्मेंट में मारुति सुजुकी और हुंडई का ही दबदबा था, लेकिन टाटा ने टिएगो के साथ CNG सेग्मेंट में भी दस्तक दे दी है।
ये पांच-सीटर हैचबैक Car कई इंजन और पावरट्रेन विकल्पों में उपलब्ध है, जिसमें Petrol, सीएनजी और इलेक्ट्रिक अवतार शामिल हैं। इसके अलावा Tiago NRG वेरिएंट लाइट ऑफ-रोडिंग कैपेसिटी के साथ एसयूवी-प्रेरित डिजाइन में आती है और इसे Petrol और सीएनजी दोनों विकल्पों में पेश किया गया है।
टाटा का कहना है कि टियागो के खरीदार की औसत आयु 35 वर्ष है और इसकी कुल बिक्री का 60 प्रतिशत शहरी बाजारों से और शेष 40 प्रतिशत ग्रामीण बाजारों से आता है। इसकी बिक्री में महिला खरीदारों का योगदान भी लगभग 10 प्रतिशत है, इसके अलावा, वित्त वर्ष 2023 में हैचबैक खरीदने वाले 71 प्रतिशत ग्राहक पहली बार खरीदने वाले हैं।
कैसी है Tata Tiago:
टाटा टिएगो की कीमत 5।60 लाख रुपये से शुरू होकर 8।11 लाख रुपये तक जाती है। ये Car कुल 6 वेरिएंट्स में आती है और ये भी Petrol इंजन के साथ Company फिटेड CNG विकल्प के साथ उपलब्ध है। Tata Motors इस Car को कुल 5 रंगों में पेश कर रहा है, जिसमें मिडनाइट प्लम, डेटोना ग्रे, ओपल व्हाइट, एरिजोना ब्लू और फ्लेम रेड शामिल है।
इस Car में Company ने 1।2 लीटर Petrol इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 86PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है, सीएनजी मोड में ये इंजन 73PS की पावर जेनरेट करता है।
इस Car में 242 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। बीते ऑटो एक्सपो में Company ने अपने अल्ट्रॉज और पंच सीएनजी को शोकेस किया था, जिसमें डुअल सिलिंडर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिससे आपको बूट स्पेस से समझौता करने की जरूरत नहीं होती है।