logo

iPhone 15 को छोड़ iPhone 16 लेने में बेहतरीन फ़ायदा , इसके फीचर्स देंगे सभी स्मार्टफोन्स को टक्कर, जाने फीचर्स और कीमत

 
iPhone 15 को छोड़ iPhone 16 लेने में बेहतरीन फ़ायदा , इसके फीचर्स देंगे सभी स्मार्टफोन्स को टक्कर, जाने फीचर्स और कीमत

New Delhi: iPhone 16 को लेकर अलग-अलग खबरें सामने आ रही हैं। अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो iPhone 16 का थोड़ा इंतजार तो किया सकता है। लेकिन इससे पहले आपको इन फोन्स के बारे में जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए। यानी इसमें आपको क्या-क्या फीचर्स मिलने वाले हैं और कुछ नए मॉडल्स को भी इसमें ऐड किया जाएगा। तो चलिये आपको भी इसके बारे में बताते हैं-

Iphone 16 se price in india 128gb- 
Iphone 16 se price in india-  Rs 58,000
Iphone 16 se price
Iphone 16 se 128gb
Iphone 16 se 256gb
iphone 15
iphone 16 price
iphone 14

टिप्सटर की तरफ से अभी तक सामने आई जानकारी में पता चलता है कि iPhone 16 सीरीज में 2 एक्स्ट्रा फोन्स को ऐड किया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो SE मॉडल्स को इसमें ऐड किया जाएगा, जो SE और Plus SE के नाम से आ सकते हैं। ऐसे में ये आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर बहुत सारी खबरें सामने आ चुकी हैं।

Iphone 16 se price in india 128gb flipkart-
Iphone 16 se price in india 128gb amazon
Iphone 16 se price in india 128gb 256gb
iphone se 128gb price in india
iphone 16 price in india
iphone se 128gb price in india amazon
iphone se price in india

iphone se 64gb price in india'X' पर एक टिप्सटर की तरफ से जानकारी शेयर की गई है। इसमें बताया गया है कि iPhone 16 सीरीज में iPhone 16 SE, iPhone Plus SE, iPhone 16, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हैं। इससे संबंधित डिजाइन की भी कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। इसमें कई अलग-अलग प्रकार के बदलाव देखे जा रहे हैं। लेकिन इससे पता चला है कि iPhone में Apple की तरफ पुराने डिजाइन पर ही काफी ध्यान दिया जाएगा।

अभी तक सामने आई जानकार की मानें तो iPhone SE में 60Hz Refresh Rate वाला डिस्प्ले मिल सकता है। ऐसा ही iPhone 16 Plus SE की तरफ से भी होने वाला है, लेकिन इसमें डिस्प्ले 6.7 Inch मिलेगा। iPhone 16 के डिस्प्ले में भी बदलाव मिलने वाले हैं क्योंकि इसमें 6.3 Inch Display मिल रहा है। यानी फोन के साइज में काफी बदलाव किए गए हैं। iPhone 16 Pro Max की बात करें तो भी आपको थोड़ा बड़ा डिस्प्ले को मिलने ही वाला है, इसमें 6.9 Inch Display मिलेगा जो 120Hz Refresh Rate के साथ आता है।