logo

Maruti की ये 7 सीटर कार सिर्फ 5 लाख रूपये के अंदर, इसमें मिलेगा 27Kmpl की बेहतरीन माइलेज और Auto सेक्टर में मचा रही है भोकाल

This 7 seater car of Maruti is just under 5 lakh rupees, it will get the best mileage of 27Kmpl and is creating havoc in the auto sector
 
Maruti  की ये 7 सीटर कार सिर्फ 5 लाख रूपये के अंदर, इसमें मिलेगा  27Kmpl की बेहतरीन माइलेज और Auto सेक्टर में मचा रही है भोकाल 

मारुती की ये सस्ती 7 Seater कार को घर लाये मात्र 5 लाख रूपये में, 27Kmpl के माइलेज से करेगी Auto सेक्टर पर राज, भले ही भारत में सबसे ज्यादा डिमांड एक्सयूवी कारों की हो, लेकिन बड़ी फैमिली वाले और कमर्शियल इस्तेमाल करने वाले लोग एमपीवी (MPV) कार को ज्यादा पसंद करते हैं. इन कारों की सबसे खास बात होती है कि इसमें 7 लोग भी बैठ जाते हैं. देश की सबसे सस्ती एमपीवी कार की कीमत करीब 5 लाख रुपये से शुरू हो जाती है. आइए जानते हैं इस गाड़ी में क्या कुछ खास मिलता है।

7-Seater Maruti EecoautomobileAutomobile NewsAutomobile Sector, automobiles, maruti eeco, Maruti Eeco New Look, Maruti Eeco sasti 7 siter, maruti suzuki eeco Maruti Suzuki Eeco 2022 maruti suzuki eeco 2023,


Maruti Eeco 5 Seater और 7 सीटर वेरिएंट में आती है. इसे चार ट्रिम्स में लाया गया है, जिसमें 5-सीटर स्टैंडर्ड (O), 5-सीटर एसी (O), 5-सीटर एसी सीएनजी (O) और 7-सीटर स्टैंडर्ड (O) शामिल हैं।

 New Maruti Suzuki Eeco 2022, New Maruti Suzuki Eeco price, New Maruti Suzuki Eeco2023, Second Hand MPV Maruti Suzuki Eeco

इस पावरफुल इंजन के साथ देगी 27 का जबरदस्त माइलेज
नई मारुति ईको में अब 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 81PS की पावर और 104.4Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. सीएनजी वेरिएंट में इंजन का आउटपुट गिरकर 72PS और 95Nm हो जाता है. सीएनजी वेरिएंट का माइलेज 27.05km/kg तक का है।

Maruti Suzuki Eeco featurs, Maruti Suzuki Eeco lanch, Maruti Suzuki Eeco launch date, Maruti Suzuki Eeco launch news, Maruti Suzuki Eeco price, Maruti Suzuki Eeco price in india, Maruti Suzuki Eeco price, 2023Maruti Suzuki Eeco upcoming,


इन फीचर्स के आने से बड़ी मार्केट में डिमांड
फीचर्स की बात करें तो मारुति ईको में डिजिटल स्पीडोमीटर, रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट, मैनुअल एसी दिया गया है. सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट और रियर पार्किंग सेंसर मिलते हैं।

maruti suzuki eeco upcoming 2023, Maruti Suzuki Eeco updatemaruti suzuki eecomaruti suzuki eeco car 2023, New 7 seater car from Maruti Suzuki Eeco, New Maruti Eeco 7 sitter, New Maruti Suzuki EECO

मात्र इतनी कीमत में बना सकते हो अपना
आपको बता दें कि मारुति सुजुकी ने हाल ही में ईको को नया अवतार में लॉन्च किया है. अब इसमें ज्यादा पावरफुल इंजन, नया कलर और ज्यादा बेहतर फीचर्स दिए गए हैं. भारत में इस गाड़ी की कीमत 5.10 लाख रुपए से शुरू होती है और 6.44 लाख रुपए तक (एक्स शोरूम, दिल्ली) जाती है।

maruti suzuki eeco upcoming 2023, Maruti Suzuki Eeco updatemaruti suzuki eecomaruti suzuki eeco car 2023, New 7 seater car from Maruti Suzuki Eeco, New Maruti Eeco 7 sitter, New Maruti Suzuki EECO