logo

दो बड़ी कंपनियों ने 34 लाख से ज्यादा कारों को किया रिकॉल, मिली यह खामी

 
दो बड़ी कंपनियों ने 34 लाख से ज्यादा कारों को किया रिकॉल, मिली यह खामी

Mhara Hariyana News, New Delhi : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दुनियाभर में अपनी Cars की बिक्री करने वाली दो Companies की ओर से लाखों Cars को recall किया गया है। किस Company की ओर से किन Cars को recall किया गया है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं। साथ ही यह भी बता रहे हैं कि इन्हें कहां recall किया गया है।

लाखों कारें हुईं recall
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका में किआ और ह्यूंदै ने अपनी लाखों Cars को recall किया है। Companies को अपनी Cars में खामी की जानकारी मिली। जिसके बाद अमेरिका में इन Cars और SUV को recall किया गया है।

क्या मिली खामी
रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी National Highway यातायात सुरक्षा प्रशासन की ओर से एक पोस्ट की गई, जिनमें जानकारी दी गई है कि एबीएस से तरल पदार्थ का रिसाव हो सकता है। जिससे आग लगने का खतरा हो सकता है। जिस कारण वाहन मालिकों को अपने वाहन घर से दूर सुरक्षित जगह पर पार्क करने की सलाह दी गई है।

Companies ने कही यह बात
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ही वाहन निर्माताओं की ओर से recall को जारी करने की बात कही गई है। किआ की ओर से अमेरिका में प्रभावित वाहनों को 14 नवंबर से recall करेगी। जबकि ह्यूंदै की ओर से 21 नंवबर की तारीख तय की गई है। जिसके बाद एंटी लॉक ब्रेकिंग फ्यूज को वाहन मालिक से बिना कोई चार्ज लिए बदल दिया जाएगा।

ये हैं प्रभावित मॉडल
रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों Companies की जिन Cars में यह खामी मिली है। उनमें किआ बोरेगो, केडेंजा, फोर्ट, फोर्ट कूपे, स्पोर्टेज, ऑप्टिमा, रोंडो जैसे मॉडल शामिल हैं। इन मॉडल्स को 2010 से 2018 के बीच बनाया गया है। वहीं ह्यूंदै के वाहनों को 2011 से 2015 के बीच बनाया गया है। इनमें इलांट्रा, जेनेसिस कूपे, सोनोटा हाइब्रिड, एसेंट, अजेरा, वेलोस्टर, सेंटा फे और ट्यूशॉ जैसे मॉडल शामिल हैं।