logo

Vivo Y22 Specs Release Date: Vivo के इस शानदार स्मार्टफोन में है 5000mAh बैटरी! साथ में 50MP कैमरा और किलर लुक जैसे प्रीमियम फीचर्स

 
Vivo Y22 Specs Release Date: Vivo के इस शानदार स्मार्टफोन में है 5000mAh बैटरी! साथ में 50MP कैमरा और किलर लुक जैसे प्रीमियम फीचर्स

New Delhi: दोस्तों, आज के इस पोस्ट में आपका स्वागत है। अगर आप नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है, जो अत्याधुनिक फीचर्स से लैस हो और आपके बजट में भी हो। ऐसे में विवो के Y सीरीज का विवो Y22 स्मार्टफोन पर अपनी नज़र जरूर डाले क्योंकि 5000 mAh बैटरी, 50MP कैमरा जैसे प्रीमियम फीचर्स से लैस है।

इस पोस्ट को अंत तक पढ़े क्योंकि हमने खास तौर पर आपके लिए विवो Y22 स्मार्टफोन के स्पेक्स (Vivo Y22 Specs), कीमत, रिलीज डेट के साथ सभी आवश्यक फीचर्स के बारे में विस्तार से बताया है।

Vivo Y22 Release Date
विवो Y22 रिलीज डेट के बारे में बात करे तो विवो ब्रांड द्वारा भारतीय बाजार में सितंबर 2022 में लॉन्च किया गया था, लेकिन तबसे यह स्मार्टफोन अभी तक ऑनलाइन स्टोरो पर धड़ल्ले से बिक रहा है और लोगों द्वारा खूब पसंद भी किया जा रहा है। तो चलिए देखते है की इस स्मार्टफोन का अभी क्या कीमत है।

Vivo Y22 Price In India Flipkart
आपको बताना चाहेंगे की इस फोन को रैम और स्टोरेज को मद्दे नज़र रखते हुए तीन वेरीअन्ट में अलग-अलग किमतो पर लॉन्च किया गया था। तो विवो Y22 प्राइस इन इंडिया फ्लिपकार्ट की बात करे तो आपको शुरुआती वेरीअन्ट 4GB + 128GB का कीमत ₹13,499 देखने को मिलेगा। आपको बता दे की कंपनी ने 4GB + 64GB वेरीअन्ट भी लॉन्च किया था लेकिन अब बनाना बंद हो गया है, अगर आप लेना चाहेंगे तो काफी महंगे दाम में मिलेगा। और बाकी के कीमत नीचे टेबल में दिए गए है।

4GB RAM    64GB Storage    ₹14,499
4GB RAM    128GB Storage    ₹13,499
6GB RAM    128GB Storage    ₹14,898

Vivo Y22 Specs or Features
विवो Y22 स्पेक्स (Vivo Y22 Specs) ओर फीचर्स की बात करे तो आपको साइड फिंगरप्रिन्ट सेन्सर, 5000 माह बैटरी, फूल एचडी+ डिस्प्ले, 5MP कैमरा, Mediatek Helio G70 प्रोसेसर, 6GB RAM 64GB स्टोरेज, एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में दो कलर ऑप्शन मेटावर्से ग्रीन और स्टारलिट ब्लू में देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं बल्कि हमने आगे हर स्पेक्स के बारे में विस्तार से बताया है, तो जरूर देखे।

Vivo Y22 Specs or Features Youtube

Vivo Y22 Battery mAh
कोई भी स्मार्टफोन हो पावरफूल बैटरी का होना जरूरों होता है, जिससे लंबे समय तक बैटरी बैकअप आराम से मिल सके। ऐसे में विवो के स्मार्टफोन में 5000 mAh लिथीअम पॉलीमर बैटरी जिसको फूल चार्ज करने के लिए 18 वाट का फास्ट चार्जर USB Type-C केबल के साथ मौजूद है।

Vivo Y22 Camera Quality
इस स्मार्टफोन में  50MP + 2MP रेयर डूअल कैमरा और फ्रन्ट मे 8MP का सेल्फ़ी कैमरा देखने को मिलता है। आप इस कैमरा सेटअप के साथ 1920×1080 @ 30 fps तक विडिओ रिकॉर्डिंग आराम से कर सकेंगे, इतना ही नहीं बल्कि पोर्ट्रेट, विडिओ, हाई रेसोल्यूशन, स्लो मोशन, पानो, प्रो और डॉक्यूमेंट जैसे कई कैमरा फीचर्स भी है।

Vivo Y22 Display Quality
इस फोन को और आकर्षित बनाने के लिए कंपनी ने 6.55-इंच का HD+ डिस्प्ले दिया है, जिसका रेसोल्यूशन 1600×720 पिक्सेल है, 530 nits ब्राइटनेस, 270 ppi पिक्सेल डेन्सिटी और 60 Hz रिफ्रेश रेट है।

Vivo Y22 RAM & Storage
रैम आपको हेवी एवं बड़े एप्पस को आसानी से प्रयोग करने में और मल्टीटैस्किंग करने में काफी मदद करते है। स्टोरेज की बात करे तो आपको फोटो, विडिओ, डॉक्यूमेंट, म्यूजिक जैसे मीडिया फाइल्स को स्टोर करने में सहूलियत देते है। तो ऐसे में कंपनी ने इस स्मार्टफोन के रैम और स्टोरेज को लेकर तीन वेरीअन्ट लॉन्च किये जो उप्पर टेबल में किमतो के साथ दिए गए है।

Vivo Y22 Processor
विवो के इस फोन में आपको 2GHz ऑक्टा कोर Mediatek Helio G70 प्रोसेसर देखने को मिलेगा। 
बेहतर वीडियोज़ स्ट्रीमिंग, गेमिंग जैसे सुविधाओ का आनंद लेने के लिए विवो ने Mali-G52 MC2 ग्राफिक्स प्रोसेसर दिया है। इस फोन में एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम भी शामिल है।

vivo y22 smartphoneprice, vivo y22 5g, vivo y22 pro, vivo y22 6 128 price, vivo y22 4g, vivo y22 4 64, Vivo y22 smartphone price in india, vivo y22 8 128,