Iphone और Samsung को टक्कर देगा Vivo का यह नया फोन, बेहतरीन कैमरा और 128जीबी स्टोरेज , जाने फीचर्स और कीमत
New Delhi: Vivo Y200e Smartphone- वीवो (Vivo) अपने नए स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन का नाम- Vivo Y200e है। फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। हाल में आई एक लीक में इस फोन के खास फीचर्स की जानकारी दी गई थी।
Vivo Y200e 5G smartphone-
Vivo Y200e 5G specifications,
Vivo Y200e 5G features,
Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 SoC,
120Hz AMOLED display,
44W wired fast charging,
IP54 rating,
Chinese smartphone maker Vivo ,
Bluetooth SIG Certification
इसी लीक में यह भी कहा गया था कि फोन इसी महीने मार्केट में एंट्री करेगा। अब टिपस्टर अभिषेक यादव ने वीवो Y200e के खास स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस रेंज को लीक किया है। टिपस्टर की मानें तो फोन की कीमत 20 हजार रुपये के अंदर होगी। भारत में इस फोन की टक्कर ओप्पो A79, सैमसंग गैलेक्सी A15 और वनप्लस नॉर्ड CE 3 लाइट से होगी।
Vivo Y200e Smartphone फीचर और स्पेसिफिकेशन
लीक के अनुसार कंपनी इस फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन में ऑफर किए जाने वाले इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 1200 निट्स का हो सकता है। कंपनी इस फोन को 6जीबी रैम और 8जीबी रैम ऑप्शन में लॉन्च करने वाली है। फोन 8जीबी तक की वर्चुअल रैम को भी सपोर्ट करता है। वीवो के इस फोन का इंटरनल स्टोरेज 128जीबी होगा।
Vivo Y200e Smartphone प्रोसेसर
प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैड्रैगन 4 जेन 2 ऑफर करने वाली है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें इस 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक फ्लिकर सेंसर भी देखने को मिलेगा। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा।
Vivo Y200e Smartphone बैटरी
लीक की मानें तो कंपनी इस फोन में 5000mAh की बैटरी देने वाली है, जो 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। दमदार साउंड के लिए इसमें 300 पर्सेंट ऑडियो बूस्टर सपोर्ट के साथ ड्यूल स्पीकर सेटअप देने वाली है। ओएस की बात करें तो ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 के साथ आएगा। फोन के लेदर बैक वेरिंएट की थिकनेस 7.79mm होगी। फोन के डायमंड ब्लैक वेरिएंट का वेट 185 ग्राम और सैफरन डिलाइट का वजन 191 ग्राम होगा।